इंदौर: लूट, चैन स्नैचिंग आदि अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा इस प्रकार के अपराधों में सनलिप्त बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा मंगलसूत्र छीनने की एक घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 08.10.21 को हरसिद्धी सुलभ काम्पलेक्स के पास से मंगलसूत्र छीनने की रिपोर्ट सपना पति सुरेश वर्मा उम्र 35 साल निवासी म.नं.102 जबरन कालोनी इन्दौर ने की थी और बताया था कि 02 अज्ञात लड़के मोटर साईकिल से पीछे से फरियादिया का मंगलूसत्र छीनकर ले गए।
इस पर से तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार द्वारा टीम गठित कर टीम को लूट की पतारसी हेतु क्षेत्र मे रवाना किया । जिस पर से टीम नें मुखबीरो को सक्रिय किया गया। इस पर एक मुखबीर ने लूट से संबंधित जानकारी दी कल दिनांक 08.10.21 को हरसिध्दि मंदिर के पीछे सुलभ काम्पलेक्स के पास इंदौर पर एक महिला का मंगलसूत्र जिन दो व्यक्तियों ने छीना था उन दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति चंद्रभागा हनुमान मंदिर के पीछे पुल के पास खडा हुआ है। हमराह फोर्स को बताये हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति खडा हुआ मिला जो पुलिस को अपने पास रुकता हुआ देखकर थोडा घबराया हुआ लगा जिससे नाम पता पूछते नाम बताने में आनाकानी करने लगा जिससे संदेह गहरा जाने से उपरोक्त हमराह पंचानों के समक्ष उक्त व्यक्ति की तलाशी लेते उसके पहने हुये पेन्ट की दाहिनी जेब में एक अखबार के कागज की पुडिया मिली जिसको खोलकर देखने पर उसमें 05 नग सोने के मोती मिले।जिसके बाद उससे विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम करण पिता रायसिंह बारिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम सामरिया पंचायत भाटखेडी तहसील महू थाना किशनगंज इंदौर का होना बताया।
जिससे सदर अपराध के संबंध में पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि कल दिनांक 08.10.21 को मैं अपने साथी सोनू पिता रामकुमार कौरव निवासी विश्वास नगर थाना किशनगंज इंदौर के साथ अपनी बाइक क्र. MP09 XC 8573 पर सवार होकर हरसिध्दि मंदिर से मच्छी बाजार की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में दो औरते पैदल पैदल जा रही थी जिनमें से एक महिला सोने का मंगलसूत्र पहने हुई थी तभी मैंने और मेरी मोटर सायकल पर पीछे बैठे हुये मेरे साथी सोनू कौरव ने मंगलसूत्र छीनने की योजना बनाई और जैसे ही दोनो महिलायें हरसिध्दि मंदिर के पीछे सुलभ काम्पलेक्स के पास पहुँची मैं मोटर सायकल महिलाओं के पास ले गया और सोनू ने उस महिला का मंगलसूत्र छीन लिया उसके बाद मैं और सोनू मोटर सायकल से भाग गये।
गंगवाल बस स्टैण्ड पहुँचकर सोनू कौरव ने मुझे महिला से छीने मंगलसूत्र में से 05 नग सोने के मोती दिये और बोला कि बाकी हिसाब अपन बाद में कर लेंगे। सोनू को गंगवाल बस स्टैण्ड पर छोडकर मैं पालाखेडी गाँधी नगर इंदौर में अपनी दीदी के घर चला गया जहाँ पर मेरी मोटर सायकल क्र. MP09 XC 8573 रखी हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी करण बारिया की निशानदेही पर उक्त मोटरसाइकिल व चोरी किए गए मंगलसूत्र के पांच सोने के मोती जप्त किए गए हैं। प्रकरण में एक अन्य आरोपी सोनू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना रावजी बाजार निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर व टीम के उनि. ब्रजेश शर्मा, कार्यवाहक प्र.आर 395 विजय तिवारी कार्यवाहक प्र.आर 1609 मुकेश गायकवाड, आर.770 तरसेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।