इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्र के पिपलियाराव में सर्वे नं. 393 रकबा 1.263 हैक्टेयर शासकीय भूमि जो की गुटकेश्वर महादेव मंदिर की होकर जिला कलेक्टर इंदौर के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी । उक्त भूमि को अवैध रुप से अरोपी लालू नागर मिथून सोलंकी महेश कुमावत दिनेश मेहता आदि के द्वारा पुंजारी आनंद गिरी के साथ मिलकर अवैध रुप से विक्रय किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर महोदय जिला इन्दौर द्वारा जांच कराई जाकर थाना भवरकुआं इन्दौर पर उक्त आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 748/2021 धारा 420, 406, 467, 468, 471. 120बी, भा.द.वि. का कायम कराया गया है ।
आज दिनांक को नगर निगम, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा एंटी भू माफिया अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पिपल्याराव स्थित गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 hact की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए थे ,जिस पर हो चुके लगभग 7 निर्माणों को नगर निगम द्वारा जमीन खाली कराई गई है । मंदिर की जमीन की कुल कीमत 5 करोड़ है । निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिवस में जमीन खाली करने एवं सम्बन्धित कॉलोनाइजर से अपनी राशि वसूल करें अन्यथा रजिस्ट्री क्रेता कॉलोनीज़र के खिलाफ FIR भी दर्ज करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी अवैध कॉलोनी पर भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है । रहवासियो ने उक्त भूमि लालू नागर, दिनेश मेहता, महेश कुमावत, मिथुन सोलंकी, पुंजारी आनंदगिरी के द्वारा भूमि को विक्रय करना बताया जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। भू माफियाओं के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की कार्यवाही निरंतर जारी है।