Indore News: अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही जारी, ऑनलाइन डिलीवरी की आड़ में हो रही शराब की तस्करी

Akanksha
Published on:

कलेक्टर जिला इन्दौर तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला इन्दौर राजनारायण सोनी के निर्देशन तथा कंट्रोलर डाॅ. राजीव द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आबकारी उप-निरीक्षक वृत्त – बालदा कालोनी राजेश तिवारी द्वारा मुखबिर द्वारा बताए अनुसार तेजाजी नगर निवासी राकेश पिता मूलचंद सैनी के घर से एक बोतल ब्लेंडर प्राइड की खरीदी कराई गई, जो 1300 रूपये में विक्रय होना पाया गया। तत्पश्चात पंचान समक्ष आरोपी के मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में 3 कार्टून मिले, जिन पर फोन-पे स्टीकर तथा मोडीकेयर स्टीकर लगे पार्सल कार्टून मिले। जिन्हें खोलकर देखने पर 7 बोतल बकार्डी ब्लेक रम, 3 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 4 बोतल रायल चेलेन्जर, 6 बोतल रायल स्टेज व्हिस्की बरामद की गई। आरोपी द्वारा इस प्रकार पेकिंग कर होम-डिलेवरी की जाती है बरामद मदिरा का मूल्य 20000/- जिसे कब्जे आबकारी लिया गया तथा आरोपी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत गिरफ्तार किया गया, विवेचना जारी है।


कार्यवाही में आरक्षक मुकेश रावत तथा प्रमोद शेटे का विशेष योगदान रहा।