Indore News: मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही, लाखों के मिलावटी मसाले जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 04 फरवरी 2022 – पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपुरिया एवं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वाले मिलावटखोर व राशन माफिया को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर जिला इंदौर द्वारा अवैध रूप से खुले मसाले की मिलावट कर बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था।

ALSO READ: Indore News: बापट चौराहे से हटाए गए म्यूरल्स सायाजी के आसपास स्थापित किए गए

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र के पालदा, हिम्मत नगर स्थित फेक्ट्री मे मां दुर्गा इंटरप्राइजेज फर्म मे विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी एवं खुले हींग पेकिंग एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।

सूचना पर कार्यवाही करते क्राइम ब्रांच द्वारा खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त फैक्ट्री पर कार्यवाही की गई, जहा पर मां दुर्गा इंटरप्राइजेज फर्म के संचालक साहिल मखीजा पिता जगदीश मखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर उपस्थित पाए गए जिनकी उपस्थिति में फर्म का निरीक्षण कर पाया कि वहां खुले खाद्य मसाले हींग में आटा व मैदा मिक्स एवं ऑयल पोलिस कर करने का कार्य किया जा रहा था , जहा से भरी मात्रा में मिलावटी मसाले भंडारित पाए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 50 लाख रुपये है।

आरोपी संचालक द्वारा पूछताछ में बताया कि पहले भी इसी स्थान पर एम.के. ट्रेडर के नाम से फैक्ट्री थी जिसमे मिलावटी मसाले बनाने का कार्य होने से वर्ष 2020 में प्रशासन की कार्यवाही होकर आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई थी।

उसके बाद नाम बदलकर पुनः मिलावटी मसाले बनाने का कार्य शुरू कर फैक्ट्री शुरू की गई फैक्ट्री से अमानक स्तर के मसलों के नमूने जांच हेतु नियमानुसार लिए गए, विक्रेता के विरुद्ध मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर सेम्पल परिक्षण हेतु भेजे गए है साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खुले मिलावटी मसाले विक्रय करना प्रतिबंधित होकर जन स्वास्थ के लिए हानिकारक होने से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा मां दुर्गा इंटरप्राइजेज इंदौर के संचालक साहिल मखीजा पिता जगदीश मखीजा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।