Indore News : क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी

Suruchi
Published on:

इन्दौर(Indore News) – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा शहर में विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं इनामी अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तुकोगंज इंदौर के अप.क्रं.1) 264/21 धारा 294,323,506, 34 भादवि एवं 2.) अपराध क्र 265/21 धारा 307,294,506, 427,34 के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी संदीप उर्फ चिकना पिता चिमनलाल वर्मा उम्र 29 साल नि 74/1 मालवा मिल काजी की चाल तुकोगंज इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है, जो कि शहर में आया हुआ है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को थाना तिलकनगर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा ।

आरोपी के विरुद्ध पहले से थाना तुकोगंज, हीरानगर, कनाडिया व छोटीग्वालटोली में पंजीबद्ध है आर्म्स एक्ट, रास्ता रोककर मारपीट करना, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देना एवं जिला बदर जैसे गंभीर अपराध है । आरोपी थाना तुकोगंज में हत्या के प्रयास के अपराध में कायमी दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पुर्व ) द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000/- रू. के इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में आया है जिसे पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया । आरोपी से पूछताछ जारी है ।