Indore News : बिजली आंदोलन को लेकर सड़क पर AAP, दी चेतावनी

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : आम आदमी पार्टी ने इन्दौर में अलग अलग झोन के घेराव के बाद सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ आज बिजली कंपनी के पोलोग्राउण्ड स्थित मुख्यालय का घेराव किया। जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ अनेकों बिजली उपभोक्ता भी मौजूद थे। जोशी ने बताया कि पूरे इन्दौर शहर में समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के अबकी बार मिले बिल असंगत रूप से बढे हुए प्राप्त हुए हैं।

कई उपभोक्ताओं के बिल तो सामान्य बिल से आठ से दस गुना तक ज्यादा प्राप्त हुए हैं। शिकायतों के निवारण के पहले ही कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। “आप” की मांग है कि उपभोक्ताओं की शिकायत का निराकरण एक निश्चित समयसीमा में किया जाए एवं तब तक उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किए जाएं। कंपनी को होने वाला नुकसान मप्र सरकार वहन करे।

इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारी जब बहुत देर तक बाहर नहीं आए, तब कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ उपाध्यक्ष सतीश मलिक और सचिव मनोज यादव की तीखी बहस हो गई। इसके बाद आप के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद संतोष टैगोर जी के आने पर उन्हें सैंकडों बिजली बिलों के साथ ज्ञापन दिया एवं समस्याओं से अवगत कराया। टैगोर द्वारा कैम्प लगाने और पांच दिनों के भीतर समस्या के निराकरण करने का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ।

जोशी का कहना है कि मप्र विद्युत मंडल के समय मंडल न सिर्फ मुनाफे में चलता था बल्कि उपभोक्ता और मंडल के कर्मचारी भी संतुष्ट थे। जबसे यह कंपनी बनी है तबसे हजारों करोड का घाटा भी हो रहा है, बिजली की कीमतें आसमान छू रही है एवं कर्मचारी उपभोक्ता सभी परेशान हैं। यह कंपनी ठेकेदारों और मंत्री अधिकारियों की सांठगांठ का एक उदाहरण बन चुकी है। पार्टी ने इस वित्तिय विसंगति की न्यायिक जांच की भी मांग की है और कहा कि समयबद्ध तरीके में समस्या का समाधान न निकलने पर आन्दोलन को और तीव्र किया जाएगा। तथा पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा, प्रदर्शन में आप की समस्त विधानसभा और वॉर्ड समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी