Indore News : 4 महीने पहले भोपाल की लड़की से शादी होने के बाद रीवा के रहने वाले देवांशु मिश्रा अच्छे जॉब और लाइफ में कुछ करने के लिए इंदौर आए थे। लेकिन यहां उनका जीवन बनने की जगह मौत के कुंए में चला गया। बताया जा रहा है कि बुधवार रात उनकी मौत होइ गई है। हत्या किसने की और क्यों की इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं लगी है। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को नामजद नहीं किया है। केवल एक दोस्त का बयान आया है, जिसे पुलिस संदिग्ध मान रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस स्टेशन लसूडिया के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रमणि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात बुधवार रात 2:00 बजे की है। देवांशु मिश्रा के पेट में चाकू मारा गया। इसके अलावा एफएसएल टीम के अधिकारियों का कहना है कि देवांशु के शरीर में 5 से अधिक वार किए गए। अत्यधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
इंस्पेक्टर पटेल का कहना है कि घटना के समय सतीश नाम का युवक उनके साथ था लेकिन उसका बयान संदिग्ध लग रहा है। इंस्पेक्टर पटेल के अनुसार संदीप ने बताया कि वह दोनों महालक्ष्मी MR-3 में पार्टी करके वापस लौट रहे थे। बॉम्बे हॉस्पिटल के पास एक बाइक जिस पर दो युवक और एक लड़की सवार थी, ने उन्हें ओवरटेक करके रोका। लड़कों ने अपने साथ आई लड़की को ले जाने के लिए कहा।
देवांशु मिश्रा ने मना कर दिया। इस बात को लेकर बहस हुई और लड़कों ने चाकू निकालकर दनादन वार कर दिए। वहीं आगे संदीप ने बताया कि घटना के बाद वह घायल देवांश मिश्रा को उसके घर ले गया और जाकर सुला दिया। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि जब घटना अस्पताल के पास हुई तो घायल दोस्त को उसके घर ले जाकर सुलाने की क्या जरूरत थी। एंबुलेंस क्यों नहीं बुलाई।