इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 15 लाख 42 हजार रुपये से अधिक राशि का डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने पर बिचोली हप्सी तहसील के ग्राम बड़ियाकिमा में स्थित मित्तल वेयरहाउस को कुर्क कर उसे सील किया गया। यह कार्रवाई बिचोली हप्सी के तहसीलदार श्री राजेश सोनी द्वारा की गई।