Indore News: सहकारिता विभाग में तबादलों का तूफ़ान, इंदौर से 11 अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर में सहकारिता विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. इस फेरबदल का असर उपायुक्त और संयुक्त आयुक्त कार्यालय पर पड़ा है, जहां के 11 सहकारी निरीक्षक और अंकेक्षकों को इंदौर से बाहर भेज दिया है. बता दें कि यह तबादले आस-पास के इलाकों में नहीं बल्कि सीधी, शहडोल, टीकमगढ़, मुरैना, डिंडौरी, उमरिया जैसे जिलों में किए गए हैं.

पूरे प्रदेश से 25 कर्मचारियों की तबादला सूची जारी की गई है, जिसमें से 45 प्रतिशत इंदौर के हैं. इससे जाहिर है कि इन तबादलों से सर्वाधिक प्रभावित इंदौर हुआ है. एक साथ इतने निरीक्षकों और अंकेक्षकों के तबादले होने से उपायुक्त कार्यालय में निराशा का माहौल रहा.

जानकारी के अनुसार, अंकेक्षण अधिकारी संजय कौशल को टीकमगढ़, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सुनील रघुवंशी, उप अंकेक्षक आइसी वर्मा और एमएम श्रीवास्तव को मुरैना, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक संतोष जोशी और सहकारी निरीक्षक प्रवीण जैन को सीधी स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह सहकारी निरीक्षक प्रमोद तोमर और उप अंकेक्षक सुरेश कुमार भंडारी काे उमरिया भेजा गया है. सहकारी निरीक्षक जगदीश जलोदिया को डिंडौरी, सहकारी निरीक्षक अजय पाठक और हनुमानप्रसाद गोयल को शहडोल भेजा गया है.