इंदौर( Indore News ) :पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1224/18 धारा 363 भादवि के अपराध मे फरार मे अपह्रत नाबालिक बालिका को अपहरण कर ले गया आरोपी करन उर्फ पिन्टु सेन मुखर्जी नगर इन्दौर घुम रहा हैं ।
मुखबिर की सूचना पर को सच मानते हुये क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुताबिक योजना के मुखर्जी नगर इन्दौर पर आरोपी करन उर्फ पिन्टु सेन निवासी-,मुखर्जी नगर, इन्दौर को घेराबंदी कर पकडा व आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपह्रत नाबालिक बालिका को बहला, फुसलाकर अपहरण कर ले जाना कबूल किया । आरोपी अपराध कायम होने की दिनांक से ही फरार चल रहा था। जो काफी समय से पुलिस की पकड में नही आ रहा था । जिस पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जिला इंदौर के द्वारा 2,000/- रुपये की उदघोषणा की गई हैं । आरोपी थाना बाणगंगा का फरार आरोपी होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा इंदौर के सुपुर्द किया ।