इंदौर: आज 26 जनवरी के दिन हमारे देश में 72वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मंगवलार के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर कई अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है, जिसमे मुख्यतः स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है और इसके साथ कई जगह पर मिठाई भी बांटी गयी है, इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो ने 72वें गणतंत्र दिवस की ख़ुशी मनाई, साथ ही देश के वीर जवानो का सम्मान करते हुए भारत माता की पूजा भी की गयी।
वैसे तो इंदौर शहर कई वजह से मशहूर है लेकिन इस शहर में देशभक्ति में डूबे लोगो की भी कमी नहीं है, आज शहर में 26 जनवरी के दिन लोग सुबह से ही अपने वाहनों पर तिरंगे को लेकर सड़को पर घूमते नजर आये साथ ही इन देशभक्तो ने भारतमाता की जय के नारे भी लगाए। जब भी कोई देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन होता है तो शहर के दो मुख्य चौराहे है जहा लोग एक साथ मिलकर इन दिवसों को त्यौहार के रुप मे मनाते है, आज विशेष रूप से रीगल चौराहे और राजवाड़ा तरफ देश भक्त हाथों में तिरंगा लिए घूमते नजर आए।
बता दे कि शहर के आनंद बाजार क्षेत्र में स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान के परिसर में भारत माता का पूजन और आरती की गई, इस शिक्षण संसथान के विद्यार्थी सड़क और फुटपाथ पर खड़े होकर भारत माता की आरती ‘जय मातृभूमि भारत” का गायन किया। इतना ही नहीं इस मौके पर इस पूजा के दौरान खजराना चौराहे से आनंद विहार की ओर जाने वाले वाहन चालक और आम लोग भी सड़क खड़े होकर उत्साहपूर्वक भारत माता की आरती का समर्थन करते नजर आए।
कोरोना के कारण स्कूल में विद्यार्थियों के बिना मनाया गया गणतंत्र दिवस-
इस बार का गणतंत्र दिवस स्कूल में मनाया तो गया लेकिन कोरोना के कारण बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए, विद्यार्थियों के बिना ही इंदौर के सरकारी स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दिवस के खास मौके पर ऐसे मे स्कूल शिक्षक व प्राचार्यों ने झंडा वंदन किया।पिछले वर्ष जब कोरोना वायरस नाम की कोई बिमारी नहीं थी तब इस दिन सभी स्कूल में 26 जनवरी को आयोजन होता है सभी बच्चे उपस्थित होते थे विध्य्लयो मेर उनके भोजन की व्यवस्था कि जाती थी लेकिन ऐसा इस बार कुछ नजर नहीं आया क्योकि शिक्षा विभाग के निर्देशो के अनुसार बच्चो को विधालय में आने की अनुमति नहीं दी गयी है।