Indore News: राजस्व प्रकरण अभियान से हुआ 49 हजार लोगों को फायदा

Share on:

इंदौर 26 मार्च, 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार राजस्व प्रकरणों के त्वरित और सुगम रूप से निराकरण के लिये इंदौर जिले में अभियान चलाकर विशेष प्रयास किये गये। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में प्रारंभ हुये इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष पहल की गई।

इंदौर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण और सुशासन की दिशा में विगत एक वर्ष में तेज गति से कदम आगे बढ़ाये है। जिले में नायब तहसीलदार से लेकर एसडीएम स्तर तक के अधिकारियों ने राजस्व प्रकरणों का त्वरित रूप से निराकरण सुनिश्चित किया है। इसके फलस्वरूप जिले में इस वर्ष अब तक लगभग 49 हजार राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। प्रकरणों के निराकरण में सांवेर, हातोद और मल्हारगंज तहसीलों ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश अनुसार ज़िले में राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर तेज़ी से ही निराकरण किया जा रहा है। ज़िले के समस्त नायब तहसीलदार द्वारा नियमित रूप से अपनी कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। सांवेर, हातोद और मल्हारगंज तहसीलों में दर्ज प्रकरणों का 80 प्रतिशत से अधिक का निराकरण किया गया है और ये तीनों तहसीलें ज़िले में अव्वल नंबर पर हैं।