Indore News: 4 वर्षीय बालक रास्ता भटका, डायल-100 सेवा ने परिजन से मिलवाया

Akanksha
Published on:

इंदौर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल से सुचना मिली कि, इंदौर थाना परदेशीपुरा के अंतर्गत मालवा मिल चौराहे के पास मे एक बच्चा मिला है। इस बच्चे के उम्र 4 साल बताई जा रही है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है। वही राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.24 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया।

डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक जितेन्द्र सिंह और पायलेट दिलीप राठौर ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया। बच्चे को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्चे के परिजन उसे ढूंढते हुए मिले। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार आशीष योगी का 05 वर्षीय पुत्र आरव निवासी बंबई चाल इन्दौर जो घर से दुकान जाने के लिए निकला था रास्ता भटककर घर से दूर चला गया था जिसको देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने उसकी सूचना डायल-100 सेवा को दी। बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।