Indore News : अवैध रूप से सट्टे की गतिविधियां संचालित करने वाले 3 आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

Akanksha
Published on:

इंदौर ( Indore News ):   शहर में सट्टा व जुआं करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन हरिनारायणाचारी मिश्र व उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया ने निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने, नगर पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय ने हीरा नगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हीरा नगर पुलिस की टीम ने कल दिनांक 11.10.21 सोमवार को लवकुश विहार सब्जी मंडी के पास से सट्टा लेते हुए 1. दीपेश पिता हटेसिंह भाटी उम्र 28 साल निवासी जगजीवन राम नगर, 2. गौरव पिता सुनील राजगुरु उम्र 28 साल निवासी शिवाजी नगर, 3. निर्मल पिता गोविंदराम पाल उम्र 38 साल निवासी स्कीम 51 को गिरफ्तार किया।

इनके पास से 4 लाख 78 हजार रुपए नकदी, एक्टिवा एमपी 09 एल ई 4826, बाइक टीवीएस स्पोर्ट एमपी 09 एनजे 0846, चार मोबाइल फोन आईफोन 12, सैमसंग गैलेक्सी J7, रेडमी नोट प्रो, वीवो V15 प्रो, कापी, सट्टा पर्ची मिली। आरोपियों के खिलाफ हीरा नगर पुलिस ने गैंबलिंग अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनो का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस पता कर रही है। ये भी जानकारी ले रहे है कि किन लोगो को ये सट्टा उतारते थे वही कौन लोग इन्हें सट्टा देने आते थे। पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टीआई हीरा नगर सतीश पटेल को कुछ दिनों से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग इलाके में जगह बदलकर सट्टा ले रहे है।

इस पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम के एएसआई किशनलाल, प्र. आर. विनोद पटेल, महेंद्र सिंह, आर. विशाल व इमरत को उनकी तलाश में लगाया था। कई दिन की मशक्कत के बाद तीनो आरोपी पकड़ में आए। ये लोग एक जगह पर नहीं रहते थे, रोजाना जगह बदल बदल कर सट्टा लेते थे। इस कारण ये पकड़ में नहीं आते ओर सट्टा लेते समय आसपास भी पूरी तरह नजर रखते थे। लेकिन पुलिस की कड़ी नजर से बच नहीं पाए और गिरफ्त में आ गए।