Indore News : 2 दिवसीय भगोरिया यात्रा आरम्भ, 100 से ज़्यादा फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट ने लिया भाग

Mohit
Published on:

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की दो दिवसीय भगोरिया यात्रा ‘कैमरे की नज़र से’ 25 एवं 26 मार्च को आयोजित की गई है।
कार्यक्रम के मुताबिक 25 मार्च को धार जिले के डही ब्लॉक और 26 मार्च को अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में आयोजित भगोरिया मेले का भ्रमण एवं कवरेज करेंगे।

स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के इस दल में करीब 100 से ज़्यादा फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट भाग ले रहे हैं।भगोरिया आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है जिसमें आदिवासी संस्कृति को देखने-समझने का अवसर मिलता है।स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश प्रतिवर्ष मीडियाकर्मियों के लिए इस यात्रा का आयोजन करता हैं।यात्रा 25 मार्च को प्रातः 08 बजे गांधी हॉल से आरम्भ हुई।इस मौके पर बड़ी संख्या में फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर साथी मौजूद थे। स्टेट प्रेस क्लब,मप्र की ओर से प्रवीण कुमार खारीवाल,कमल कस्तूरी,अजय भट्ट,विजय गुंजाल,अभिषेक बड़जात्या,सोनाली यादव,आकाश चौकसे आदि ने सभी साथियों का स्वागत किया। यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है।