इंदौर : इंदौर जिले में कोरोना टीका लगाने के अभियान के अंतर्गत आज 139 स्थानों पर कुल 13 हजार 403 लोगों को टीके लगाये गये। इनमें से प्रथम डोज के रूप में 536 हेल्थ केयर वर्कर को टीके लगाये गये। दूसरे डोज के रूप में 741 हेल्थ केयर वर्कर तथा 3087 फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाये गये। इसी तरह 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के 1970 लोगों को टीके लगाये गये। प्रथम डोज के रूप में 334 फ्रंट लाइन कर्मी को भी टीके लगाये गये। इस तरह आज कुल 13 हजार 403 लोगों को टीके लगे। जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6735 लोगों को टीके लगाये गये।
— Advertisement —