Indore News : ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर पर हुआ 1,332 लोगों का टेस्ट

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर में नागरिकों की सुविधा हेतु स्थापित किए गए ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट हेतु दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लीनिक और नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब के सहयोग से सेंटर मैं आने वाले शहर के नागरिको को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला, आज दशहरा मैदान में 855 व नेहरू स्टेडियम में 477 सहीत धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में आज शाम 5:30 बजे तक दोनों सेंटरों पर कुल 1332 व्यक्तियों ने अपने वाहन से बिना उतरे ही केाविड टेस्ट कराये गये।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान एवं नेहरू स्टेडियम में स्थापित किए गए धन्वंतरि ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर की बेहतर सुविधा एवं कम समय में किए जा रही कोविड-19 जांच के परिणाम स्वरुप अब तक कुल 7382 से अधिक व्यक्तियों ने सेंटर पर पहुंचकर जांच कराई गई।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल जांच करा वे ताकि कोरोना संक्रमण होने की स्थिति मैं यथा समय उसका इलाज कराया जा सके, इस हेतु जांच के लिए शहर में दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लिनिक एवं नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब द्वारा धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर में कोविड-19 टेस्ट करवाने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर के आधार पर ही उपरोक्त सेंटरों पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है, नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के पश्चात भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। टू व्हीलर वाहन में आने वालों के लिए पूरे ग्राउंड में सेट बनाया गया है जिससे कि उन्हें गर्मी में छाया प्राप्त हो तथा पीने के पानी भी उपलब्ध है, विकलांग व्यक्ति के आने पर उनके लिए ई-रिक्शा उपलब्ध रहेगी जिसमें बैठकर वह जांच हेतु सैंपल दे रहे है।