Indore News: 12 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन पहुंचे इंदौर, संभागायुक्त शर्मा ने दी जानकारी

Rishabh
Published on:

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, सबसे ज्यादा प्रदेश के कुछ बड़े जिलों की हालत ख़राब है, यहां दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी आ हुई है ऐसे में आज कोरोना के इलाज में कारगार सिद्ध हुए इंजेक्शन रेमडेसिवीर को लेकर मारामारी चल रही थी, लेकिन आज ही इंदौर के लिए एक बड़ी राहत हुई है क्योंकि आज इंदौर को 12 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन के एक बड़ी खेप मिली है जिसमे कुल 125 बॉक्स है।

आज इंदौर में आए इंजेक्शन की खेप के बारे में इंदौर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि “इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 125 बॉक्स में कुल 12 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन है। जिनमें से चौपर के माध्यम से 25 बॉक्स भोपाल, 4 होशंगाबाद और 5 सागर पहुंचाए गए। आगे उन्होंने बताया है कि इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 10 बॉक्स ग्वालियर, 01 चंबल, 04 रीवा, 03 शहडोल और 21 जबलपुर पहुंचाये गए, और रोड के माध्यम से 14 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जाएंगे और 38 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे गए हैं।”

बात अगर इंदौर में संक्रमण की करें तो बीते 24 घंटे में इंदौर में एक बार फिर आकड़ा 1600 के पार गया है,लेकिन इंदौर में आये दिन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मदद जारी है।