Indore: सिक्स लेन का बनेगा नया शास्त्री ब्रिज, सांसद शंकर लालवानी की रेलवे मेट्रो और नगर निगम के इंजीनियर के साथ चर्चा के बाद हुआ फैसला

Share on:

इंदौर। रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के साथ-साथ अब शास्त्री ब्रिज के कायाकल्प की भी तैयारी हो गई है। सांसद शंकर लालवानी ने आज रेलवे, इंदौर मेट्रो और नगर निगम के इंजीनियर के साथ बैठक की और शास्त्री ब्रिज कैसा हो इस पर चर्चा की गई।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंजीनियर से चर्चा के बाद यह तय हुआ है कि नया शास्त्री ब्रिज सिक्स लेन का होगा और इससे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।

Also Read: Indore: मजनुओं को सबक सिखाने के लिए तैयार मर्दानी, गरबा के साथ आत्मरक्षा भी जरूरी

इंदौर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी काफी दिनों से प्रयासरत है और इस बीच शास्त्री ब्रिज का विषय भी सामने आया था जिसके बाद यह तय हुआ कि यह ब्रिज नए सिरे से बनाया जाएगा और यह एक सिक्स लेन ब्रिज होगा।