इंदौर : रविवार को शहर के नए डीआईजी बनाए गए योगेश देशमुख ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इंदौर आईजी बनने से पहले योगेश देशमुख परदेश की राजधानी भोपाल के आईजी के रूप में भी काम कर चुके हैं. बता दें कि वहीं इंदौर में पदस्थ आईजी विवेक शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है.
ऐसा रहा योगेश देशमुख का सफ़र…
इंदौर के नई आईजी बनें योगेश देशमुख साल 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बता दें कि मूलतः वे अमरावती के रहने वाले हैं. उनकी शिक्षा की बात की जाए तो देशमुख बीएससी, एलएलबी हैं. प्रदेश के भिंड, नीमच, सीहोर और खंडवा में योगेश देशमुख बतौर एसपी कार्य कर चुके हैं. वहीं इसके बाद उनका तबादला चंबल में हो गया था. उन्होंने चंबल आईजी के रूप में कार्य किया. योगेश साल 2010 में डेपुटेशन पर चले गए थे और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रेलवे विजिलेंस एवं संसद सुरक्षा के ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में भी उन्होंने कार्य किया. इंदौर के नए आईजी बनने से पहले वे भोपाल के आईजी थे. 2019 में योगेश ने भोपाल आईजी का पदभार संभाला था.