इंदौर: ट्रांसफार्मर जलने से बंद हुए नर्मदा के पंप, शहर में हुई पानी की किल्लत

diksha
Published on:

Indore: 8 अगस्त 2022 को नर्मदा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के सारे पंप जलूद में स्थित 33/0.6 Kv सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बर्स्ट होने की वजह से होने से शाम 8 बजे बन्द हो गए थे, जो सुधारे जाने के बाद फिर से चालू किए गए.

नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप रात 01:40 पर और नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप रात 12:40 पर चालू हुए. कंट्रोलरूम पर प्रेशर सुबह 5 बजे के बाद बनना शुरू हुआ उसके बाद टंकिया को भरने का काम शुरू किया गया.

Must Read- मूसलाधार बारिश से त्रस्त हुई इंदौर की जनता, पानी में बह गई दर्जनों गाड़ियां

नर्मदा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के पंप बन्द होने की वजह से 9अगस्त टंकिया कम भरी हुई और खाली रही.

ये टंकिया रही खाली

1 भक्त प्रह्लाद नगर
2 छत्रीबाग
3 सदर बाजार
4 सुभाष चौक
5 गांधी हाल
6 स्कीम न 54
7 स्कीम न 74
8 स्कीम न 114 पार्ट 1
9 स्कीम न 114 पार्ट 2
10 स्कीम न 78
11 लोहा मंडी
12 राजीव
13 स्कीम न 136
14 शिव नगर
15 खजराना

ये टंकिया रही कम भरी

1 मल्हार आश्रम 2.00m
2 स्नेह नगर 2.20m
3 वीना नगर 2.00m
4 मूसाखेड़ी 2.10m