इंदौर: नारकोटिक्स विंग के हाथ लगी सफलता, अंतरराज्यीय तीन तस्करो से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जप्त

Share on:

दिनांक 09.10.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दो तस्कर काले रंग की ACTIVA HONDA क्रं. MP09.uv.5326 की डिक्की में ब्राउनसुगर रखकर गांधी हॉल एवं फायर ब्रिगेड कार्यालय के बीच, पत्थर गोदाम रोड, इंदौर पर किसी पार्टी को ब्राऊन शुगर की सप्लाई करने आने वाला है। नारकोटिक्स विंग इंदौर व्दारा उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये गिरोह के तस्कर 01. अजय पिता शिवकुमार जैन उम 51 साल निवासी 161/107, पिप्लीयाराव, अनंतपुरी कॉलोनी, थाना भंवरकुंआ, इंदौर 2. सुशांत मंडल पिता दुलाल मंडल उम्र 49 साल निवासी ग्राम मोरोद, खण्डवा रोड, थाना तेजाजी नगर, इंदौर के कब्जे से कुल 2 किलोग्राम ब्राउन शुगर एवं ACTIVA HONDA क्रं. MP09.UV.5326 को जप्त किया गया। इस प्रकार तस्करो से कुल 2 करोड़ का मश्रुका जप्त किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मंदसौर-नीमच के तस्करो से माल लाकर उनके व्दारा स्कीम वाले बेग में छिपाकर ब्राउन शुगर रेल से कलकत्ता के तस्करो माल देने जाते थे। उक्त अंतरराज्यीय तस्करो के संबंध अन्य राज्यो के तस्करो से होना पाये गये है। प्रकरण में दिनांक 10.10.2020 को प्रकरण के अन्य आरोपी लालसिंह पिता कालूसिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 53 साल निवासी ग्राम ईटायली थाना नई आबादी जिला मंदसौर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरी, भरत नोटिया, उनि, आरती कटियार, सउनि, अजय कुमार शर्मा, सउनि. कालूराम पटेल, आर. मनीष सिरोठा, आर. अभिषेक दिवेदी, आर. जितेन्द्र पटेल, आर. ऋतुराज पंवार, आर. निर्भय चौहान, आर. राहुल, आर. दीपक गुप्ता, आर. मनीष तिवारी, आर. मुकेश चौहान का महत्तवपुर्ण योगदान रहा।