इंदौर ने अपने नाम किया सिटी विद मोस्ट इन्नोवेटिव फाइनेंस इन मैकेनिज्म का अवार्ड

Akanksha
Updated on:

इंदौर (Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) ने बताया कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश का लोक परिवहन सेवा में सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड इंदौर नगर निगम के अंतर्गत संचालित अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट( “सबसे नवीन वित्तपोषण तंत्र वाला शहर” ) श्रेणी के तहत अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (शहरी परिवहन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार) मैं इंदौर का चयन किया जा कर इंदौर को अवार्ड प्रदान करने का निर्णय लिया है।

उक्त अवार्ड माननीय मंत्री, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को रात्रि 8 बजे से आयोजित होने वाले यूएमआई सम्मेलन 2021 सुषमा स्वराज भवन, डॉ. जोस पी. रिजाल मार्ग, नई दिल्ली के समापन सत्र के दौरान इंदौर को यह अवार्ड आयुक्त प्रतिभा पाल को दिया जाएगा। आयुक्त पाल ने बताया कि अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा इन्नोवेटिव बिजनेस मॉडल में नए नए नवाचार किए जा रहे हैं । जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए एआईसीटीई सीएल द्वारा गैस आधारित बसों का भी संचालन किया जा रहा है ।

इसके साथ ही बीआरटीएस, इंटर स्टेट एवं लोकल सिटी बसों का विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है । अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किए जा रहे बेस्ट फाइनेंस मेकैनिज्म को दृष्टिगत रखते हुए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश मैं लोक परिवहन का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट( “सबसे नवीन वित्तपोषण तंत्र वाला शहर” ) श्रेणी के तहत अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (शहरी परिवहन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार) दिल्ली में दिया जा रहा है।