बकाया होने पर निगम सख्त, जब्ती-कुर्की की कार्यवाही

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य द्वारा राजस्व बकाया होने पर संपतिकर कुर्की/जब्ती करने के साथ ही सख्ती से वसुली कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य को निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में झोन 5 सहायक राजस्व अधिकारी घनश्याम त्रिवेदी व उनकी टीम द्वारा कमलसिंह हरिवाणसिंह राठौर 31 सागर विहार कालोनी पर बकाया 19569, अशोक कुमार रामनरेश झा 89 सागर विहार कालोनी पर बकाया 17693, निखिल राजेश गुप्ता 130 बी भमोरी पर बकाया 78511, पुष्पा कुमारी 10 संजय नगर पर बकाया 75759 होने पर उक्त भवनो की जपती/कुकी की कार्यवाही की गई। साथ ही झोन 19 वार्ड सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा अंजु पति शैलभ तिवारी 8 बिजली नगर पर बकाया संपतिकर 77353 होने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। झोन 7 सहायक राजस्व अधिकारी श्री रामेश्वर सेन व उनकी टीम द्वारा हरिश कराडा पर बकाया 79700, शंकरलाल नागर पर बकाया 76359 होने पर जब्ती-कुर्की की कार्यवाही करने पर बकायादारो द्वारा पूर्ण भुगतान किया गया।

आगामी 7 दिवस में वार्ड की सफाई व्यवस्था को करना होगा चाक-चौबंद

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि देश में सफाई में चार बार इंदौर अव्वल आने के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सफाई में पांचवी बार स्वच्छता में पंच लगाने के लिये निगम द्वारा सफाई व्यवस्था की माइक्रो माॅनिटरिंग की योजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत अभी तक हर वार्ड की सफाई व्यवस्था की पुरी तरह से जिम्मेदारी उस वार्ड के दरोगा की हुआ करती थी, संभवतः देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि वार्ड की जिम्मेदारी उस झोन क्षेत्र के नियंत्रणकर्ता अधिकारी जो कि प्रथम श्रेणी के अधिकारी है, उन्हे व उपायुक्त से लेकर सीएसआई तक के अधिकारियों को पुरे वार्ड की आगामी 7 दिवस के लिये सफाई व्यवस्थो को सृदृढ बनाने के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त अधिकारी अपने वार्ड क्षेत्र में पुरे समय रहकर सफाई व्यवस्था को ओर सृदृढ बनाएगे। पाल द्वारा सीटी बस आफिस में आज झोन क्रमांक 4 व 15 की सफाई व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। विदित हो कि विगत दिनो में निगम के 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18 व 18 झोन क्षेत्रो की झोनवार सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जाकर सफाई व्यवस्था को ओर सृदृढ बनाने व माइक्रो माॅनिटरिंग करने के लिये आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सफाई व्यवस्था की करे माइक्रो माॅनिटरिंग-आयुक्त

इसके लिये निगम द्वारा विगत 4 दिनो से संबंधित झोन के नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, सहायक दरोगा व एनजीओ के प्रतिनिधियो के साथ सफाई व्यवस्था की माइक्रो माॅनिटरिंग की जा रही है, जिसमें वार्ड क्षेत्र में कहां-कहां सफाई की आवश्यकता है और कहां-कहां पर कचरा आ रहा है, डोर टु डोर कचरा संग्रहण वाहनो से कचरा प्रतिदिन पुरे वार्ड क्षेत्र से संग्रहित किया जा रहा है, गीला-सुखा कचरा पृथक-पृथक आ रहा है, कचरा संग्रहण वाहन में कचरा मिक्स नही आवे, सफाई के उपरांत गीला-सुखा कचरा अलग-अलग निगम द्वारा सफाई मित्रो को उपलब्ध कराए थैली में संग्रह कर चिंहाकित स्थान पर रखा जावे। उक्त थैलीयों को निगम का कचरा संग्रहण वाहन उसी दिन अनिवार्य रूप से उठा लेवे, इसके लिये जिन स्थानो पर कचरा संग्रहित कर थैलियों में रखा गया है उस स्थान की चेक लिस्ट तैयार कर संबंधित वार्ड के कचरा संग्रहण वाहन के चालक व हेल्पर को उपलब्ध कराई जावे, उनका यह दायित्व रहेगा कि प्रतिदिन चिंहाकित स्थल से थैली उसी दिन अनिवार्य रूप से उठा ली जावे। जिनको वार्ड का प्रभार सौंपा गया है उन्हे यभी निर्देशित किया गया है कि वह उन क्षेत्र के रहवासियो से सफाई व सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा करेगे व फीडबेक भी लेगे।

ग्रीन वेस्ट उठाने के लिये इंदौर 311 एप व क्षेत्रीय दरोगा को दे जानकारी

इसके साथ ही बैठक के दौरान आयुक्त पाल द्वारा यह भी निर्देश दिये कि घरो व अन्य स्थानो से निकलने वाला ग्रीन वेस्ट उठाने के लिये भी इंदौर 311 मोबाईल एप पर अथवा संबंधित वार्ड के दरोगा को अवगत कराये, ताकि ग्रीन वेस्ट को भी निगम पृथक से उठाकर नियत स्थान पर भिजवा सके। साथ ही झोन/वार्ड क्षेत्र में आने वाले व्यवसायिक क्षेत्रो में जितने भी व्यवसायिक संस्थान/दुकान/शो रूम/ ठेले आदि है जहां से व्यवसाय संचालित किया जाता है, वहां पर गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिये अनिवार्य रूप से 2 डस्टबीन रखेगे तथा क्षेत्रीय दरोगा उस स्थल से कचरा संग्रहित भी करेगा।

एनजीओ प्रतिनिधि सुनिश्चित करे कि व्यवसायिक संस्थान में 2 डस्टबीन अनिवार्य रूप रहे

आयुक्त द्वारा बैठक में यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड में सफाई हेतु डिप्लाॅयमेंट चार्ट बनाया जाकर सफाई मित्रो की बीट निर्धारित की गई है, यह निर्देश दिये गये है कि डिप्लाॅयमेंट चार्ट अनुसार सफाई व्यवस्था की जावे, ऐसा कोई भी स्थान ना रहे जहां पर सफाई नही हो रही हो। प्रतिदिन प्रत्येक बीट पर अनिवार्य रूप से सफाई की जाना सुनिश्चित किया जावे। यदि किसी बीट में सफाई मित्र किसी कारण वश अनुपस्थित है तो उसके स्थान पर दलेल लगाकर सफाई व्यवस्था की जावे। इसके साथ ही एनजीओ के प्रतिनिधियो को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने वार्ड क्षेत्र में जहां-जहां सफाई की आवश्कता है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य व कचरा पृथकीकरण की जिम्मेदारी संबंधित एनजीओ के प्रतिनिधियो की है उनका दायित्व है कि वह कचरा पृथकीकरण के साथ ही प्रत्येक घरो से कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही आवे, यह सुनिश्चित भी करे। बैठक के दौरान आयुक्त पाल द्वारा झोन/वार्ड क्षेत्र में आने वाले सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी समीक्षा की गई।