निगम की अवैध ठिकानों पर कार्यवाही, ढहाए दो मकान

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, 02 स्थानो पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत गुलाब पिता मुलायम 80/3 राम नगर कुशवाह नगर के पास मकान कुल 15 बाय 30 कुल क्षेत्रफल 450 स्के. फीट का निर्माण रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही इस्लाम पटेल द्वारा खजराना क्षेत्र में निर्मित कालोनी में न्यायालय के स्टे के पश्चात भी 10 से 15 लोगो द्वारा कालोनी में पिन्थ डालकर निर्माण किये जाने पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा उक्त निर्माण को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे, संबंधित झोन के भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।रिमूव्हल के दौरान लगभग 02 पोकलेन व 02 जेसीबी, 150 से अधिक कर्मचारियो के माध्यम से निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।