एक्शन में निगम आयुक्त पाल, बिना सूचना के छुट्टी पर 4 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन 18 प्रभारी दरोगा द्वारा आवंटित दायित्वो का पालन नही करने व वरिष्ठो के निर्देशो की अव्हेलना करने पर सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किये गये। विदित हो कि झोन 18 अंतर्गत कार्यरत प्रभारी दरोगा नरेन्द्र पाण्डेय को टेचिंग ग्राउण्ड स्थानांतरित किया गया था, नरेन्द्र पाण्डे द्वारा आदेश के पालन में न तो टैचिंग ग्राउण्ड पर उपस्थिति दर्ज कराई गई और न ही निगम स्तर से आवंटित मोटोरोला सेट जमा कराया गया। साथ ही आवंटित दायित्वो का पालन नही करने व वरिष्ठो के निर्देशो की अव्हेलना करने पर आयुक्त पाल द्वारा प्रभारी दरोगा नरेन्द्र पाण्डे की सेवा समाप्त करते हुए कार्य/हाजिरी से मुक्त कर पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।

कचरा संग्रहण कार्य में लापरवाही करने पर 25 कर्मचारियो का 1 दिन का वेतन राजसात

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य हेतु नियत रूट पर विलंब से पहुंचने व कार्य में लापरवाही करने पर 25 प्रभारी दरोगा/वाहन इंचार्ज/वाहन चालक का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह अक्टुबर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये।

विदित हो कि आयएसडब्लयुएम कन्टोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत करया गया कि निगम के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न किये गये डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियत रूट पर विलंब से पहुचने से कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता की स्थिति निर्मित हुई व प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, वाहन इ्रचार्ज द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग संबंधी कार्य नही करने व कार्य में लापरवाही करने पर 25 प्रभारी दरोगा/वाहन इंचार्ज/वाहन चालक सुनिल सुनहरे, शुभम कल्याणे, संजय पथरोड, राकेश गौहर, राहुल टांक, महेश चैहान, अर्जुन चैहा, आशीष नामदेव, मुकेश यादव, कमलेश बौरागी, ममता सिहोते, चंदन चैहान, भरत वैध, गोलू बबलु, वीरेन्द्र गेहलोत, बलराम बैरागी, नितिन पंचवाल, सतीश तिवारी, रोहित बेंडवाल, अविनाश डागर, प्रवीण टांक, केश गौहर, पंकज करोसिया का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह अक्टुबर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।

लंबे समय से बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहने पर 4 कर्मचारियो की सेवा समाप्त

आयुक्त प्रतिभा द्वारा आदेश जारी करते हुए विगत 2 से 4 माह तक बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के कार्य से अनुपस्थित रहने पर 4 अस्थाई दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियो को कार्य से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। विदित हो कि झोन 1 वार्ड 16 में कार्यरत 4 अस्थाई कर्मचारियो रीना पति रंजीत, दीपा पति मनोज, सोनू पिता दयाराम, दीपक पिता हीरालाल विगत 2 से 4 माह तक बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के कार्य से अनुपस्थित रहने के साथ ही आवंटित दायित्वो का निर्वहन करने पर आयुक्त पाल द्वारा चारो अस्थाई कर्मचारियो को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए. पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।

झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी वार्डो में घुमकर व खडे रहकर कराये सफाई कार्य- आयुक्त

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन 5 व 6 की सफाई व्यवस्था के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में आयुक्त पाल ने झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारियो को निर्देशित किया कि आपको आवंटित झोन/वार्डो क्षेत्रो में से 1-1 वार्ड का चयन कर सफाई व्यवस्था हेतु स्वंय पैदल घुमकर क्षेत्रो का भ्रमण करे व खडे होकर सफाई कार्य करावे, विगत दिनो जिस प्रकार से सफाई मित्रो को झाडु लगाने के साथ ही सफाई हेतु प्रशिक्षण दिया गया था, उस अनुसार सफाई कार्य कर रहे है या नही यह भी सुनिश्चित करे। साथ ही वार्ड/क्षेत्रो में डिप्लोमेंट चार्ट सफाई कार्य में संलग्न सफाई मित्र कार्य करे, सफाई व्यवस्था में क्यां-क्यां दिक्कते है, कचरा संग्रहण व सेग्रिकेशन में क्यां समस्या आ रही है, बेकलाईनो की सफाई, उद्यानो की सफाई कार्य में विस्तार से चर्चा भी की गई।

आयुक्त पाल ने समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारियो, सीएसआई को निर्देशित किया कि आपके झोन/क्षेत्र में आने वाले व्यवसायिक क्षेत्रो का भ्रमण कर, यह देखे कि प्रत्येक दुकानो पर गीला-सूखा कचरा रखने हेतु डस्टबीन रखना सुनिश्चित करे। साथ ही कचरा संग्रहण वाहन द्वारा गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक कर रखा जाने के साथ ही कचरा मिक्स ना हो इस हेतु भी लगातार माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।