आयुक्त प्रतिभा पाल ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, दरोगा निलंबित

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छत सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के विभिन्न स्थानो में सफाई व्यवस्था व आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज सुबह झोन 15 के अंतर्गत द्रविड नगर, स्वास्तिक नगर, विश्वकर्मा नगर व अन्य स्थानो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, एनजीओ व अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान आयुक्त द्वारा उक्त वार्ड/क्षेत्रो में कार्यरत सफाई संरक्षको के डिप्लोमेंट चार्ट के अनुसार कार्यरत सफाई मित्रो की जानकारी ली गई एवं चैकिंग भी कि गई। कौन कर्मचारी कहां पर कार्यरत है, वह कितनी बजे कार्य स्थल पर आता है, कब तक कार्य करता है, उसका कार्य क्षेत्र मे सफाई कार्य देखते हुए, क्षेत्रीय नागरिको से कर्मचारी के संबंध में चर्चा भी की गई। साथ ही कर्मचारी कार्य पर आने व जाने का समय व कार्य क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी लेते हुए, संबंधित क्षेत्रीय सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा को लगातार माॅनिटरिंग करने व चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।

दरोगा को किया निलंबित, सहायक दरोगा के सात दिवस का वेतन व नो सफाई मित्रों के वेतन काटने के आदेश

निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सहायक दरोगा दुर्गेश करोड़े द्वारा कार्य में लापरवाही करने व कर्मचारियों से कार्य नहीं लेने पर 7 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा दरोगा विकास कंडारे द्वारा कार्य में लापरवाही करने कर्मचारियों से कार्य नहीं लेना सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए एवं सहायक सीएसआई दीपक धामने द्वारा कार्य मैं लापरवाही करने कार्य क्षेत्र में गंदगी मिलने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने के आदेश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान झोन 15 के वार्ड क्रमांक 71 के क्षेत्रो में 6 कर्मचारियों सरिता भैयालाल, लोकेश दशरथ, अलका सुभाष, बिंदिया राजू, बिंदु लेखराज, मधु अशोक के क्षेत्र में कचरा व गंदगी पाये जाने के साथ ही सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं इन सभी सफाई मित्रों के 3-3 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए इसके साथ ही 2 कर्मचारियों दिलीप इंदौरी और कविता कमलेश द्वारा कचरा जलाते हुए पाए जाने पर कार्य मे लापरवाही करने व सफाई व्यवस्था में शिथिलता बरतने पर दोनों सफाई मित्रों के 15 -15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए एवं आशा पति जितेंद्र कार्य से अनुपस्थित होने पर इनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए !