आयुक्त का झोनल अधिकारियो को निर्देश, एसटीपी व सेप्टिक टैंक निरीक्षण कर 7 दिन में पेश करें रिपोर्ट

Share on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि आवंटित झोन क्षेत्रांतर्गत स्थित कालोनियो एवं भवनो में निर्मित एसटीपी एवं सेप्टिंक टैंक के निरीक्षण की कार्यवाही आगामी 7 दिवस की अवधि में पूर्ण करते हुए, एसटीपी/सेप्टिक टैंक चालू होने अथवा बंद होने की अद्यतन जानकारी संकलित करे।

पाल ने ने समस्त झोनल अधिकारियो को यह भी निर्देश दिये कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी कालोनी/भवन में एसटीपी/सेप्टिक टैंक चालू स्थिति में नही है तो संबंधित कालोनी/भवन के कालोनाइजर/रहवासी संघ एवं भवन स्वामी से एसटीपी/ सेप्टिक टैंक चालू कराने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराई जावे। इसके अतिरिक्त यह भी परीक्षण किया जावे कि सेप्टिक टैंक का ओव्हरफलो सीवर लाईन से कनेक्टेड है अथवा नही ? यदि कनेक्टैड नही है तो उपरोक्तानुसार संबंधित भवन/संस्था के मालिक, कालोनाईजर/रहवासी संघ से सोकपीट का निर्माण कराने संबंधी कार्यवाही भी तत्काल पूर्ण कराई जावे। प्रश्नाधीन स्थल के आस पास सीवर लाईन हो तो नियमानुसार शुल्क जमा कराते हुए, झोनल कार्यालय के माध्यम से सीवर लाईन में जोडने संबंधी कार्यवाही भी प्राथमिकता के आधार पर कराई जावे। किसी कालोनीनाईजर/रहवासी संघ/ भवन स्वामी द्वारा उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने/कराने में असमर्थकता व्यक्त की जाती है तो उसके विरूद्ध संबंधित भवन अधिकारी एवं उपायुक्त (कालोनी सेल) के माध्यम से कार्यवाही भी यथासमय कराई जावे।

पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो द्वारा प्राथमिकता से उपरोक्तानुसार कार्यवाही संपादित कराने व कृत कार्यवाही की अद्यतन जानकारी अपर आयुक्त/ कार्यपालन यंत्री (डेªनेज मुख्यालय) को हार्ड एवं साॅफट काॅपी में यथासमय उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।