इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कचरे के ढेर व सफाई कार्य में लापरवाही करने पर प्रभारी दरोगा, प्रभारी सहायक दरोगा व सफाई संरक्षक सहित 5 कर्मचारियो का माह दिसम्बर 2020 के वेतन /पारिश्रमिक में से 02 से 07 दिवस के वेतन/पारिश्रमिक भुगतान पर रोकने लगाने के आदेश दिये गये।
विदित हो कि विगत दिवस अपर आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन के स्तर से सी 21 माॅल के पीछे किये गये निरीक्षण के दौरान सफाई नही होने व कचरे के ढेर व गंदगी पाये जाने पर व अधीनस्थ सफाई कर्मचारियो पर नियंत्रण नही रखने के साथ ही सफाई कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धंांत पर प्रभारी दरोगा दयाशकर सीताराम जाटव, प्रभारी सहायक दरोगा धीरज डोडिया, सफाई संरक्षक ताराचंद छोटेलाल का माह दिसम्बर 2020 के वेतन /पारिश्रमिक में से 07 दिवस के वेतन/पारिश्रमिक भुगतान पर रोकने लगाने के आदेश दिये गये।
इसके साथ ही झोन 3 वार्ड 56 में राजकुमार ब्रिज पानी की टंकी के पीछै कचरा पाये जाने व कचरा सेग्रिकेशन कार्य में लापरवाही करने पर कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर कार्यरत प्रभारी दरोगा विशाल गंगे तथा झोन 06 अंतर्गत उद्यानो के किये गये निरीक्षण के दौरान उद्यानो में निर्मित कम्पोस्ट पिटो की स्थिति अत्यंत खराब पाई जाने व कार्य में लापरवाही करने पर पिट सुपरवाईजर रितेश चैहान का माह दिसम्बर 2020 के वेतन /पारिश्रमिक में से 02 दिवस के वेतन/पारिश्रमिक भुगतान पर रोकने लगाने के आदेश दिये गये।
कचरा संग्रहण कार्य में लापरवाही करने पर 27 कर्मचारियो का 1 दिवस का वेतन राजसात
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य हेतु नियत रूट पर विलंब से पहुंचने व कार्य में लापरवाही करने पर विभिन्न झोन व वार्डो में पदस्थ 27 दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन इंचार्ज, वाहन चालक, हेल्पर का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन, पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये।
विदित हो कि आयएसडब्लयुएम कन्टोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत कराया गया कि निगम के विभिन्न झोनध्वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न किये गये डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियत रूट पर विलंब से पहुचने से कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता की स्थिति निर्मित हुई व दरोगा, प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, वाहन इ्रचार्ज द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग संबंधी कार्य नही करने व कार्य में लापरवाही करने पर विभिन्न झोन व वार्डो में पदस्थ 27 दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन इंचार्ज, वाहन चालक, हेल्पर जिनमें राजेश चंदेले, केदार श्यामलाल, रवि घांवरी, विनय दत्तु बागरे, प्रतिक गौहर, सागर गौहर, अविनाश डागर, गोेविंद शर्मा, विजय पाल, आशीष बागरे, महेश बामनिया, दिनेश लोट, चतुर्भज नाहर, पीरू पटेल, अब्दुल अखिल, उमेश लोट, सागर गौहर, वंदना भालसे, सोनु पथरोड, प्रवीण दुषाने, विनोद भीलवास, तोहसिफ राजेन्द्र, मनीष कल्याणे, राहुल अशोक, रोहित संतोष, बंटी डागर का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन, पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने व कार्य में लापरवाही करने पर 02 कर्मचारियो की सेवा समाप्त
प्रतिभा पाल द्वारा बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के कार्य से अनुपस्थित रहने, कार्य करने से मना करने, वरिष्ठो के निर्देशो की अव्हेलना करने व कार्य में लापरवाही करने 02 अस्थाई कर्मचारियो की सेवा समाप्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाने के आदेश जारी किये गये।
विदित हो कि झोन 16 स्वास्थ्य के अंतर्गत कार्यरत 02 अस्थाई वाहन चालक के संबंध में झोन स्तर से रिपोर्ट प्रेषित कि गई कि इनके द्वारा बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के कर्तव्य स्थल से चले गेय और मोबाईल भी बंद रखा गया। कार्य में लापरवाही करने व उदासीनता बरतने पर आयुक्त पाल द्वारा इनके उक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए, 02 अस्थाई कर्मचारी वाहन चालक बलराम बैरागी, सूरज कल्याणे को कार्य/ हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाने के आदेश दिये गये।