इंदौर : नगर निगम 31 जुलाई तक नहीं कर पाएगा रोड़ का काम, तीसरी बार बढ़ी तारीख

Share on:

इंदौर(Indore) : नगर निगम 31 जुलाई तक भी बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा तक सड़क का काम पूरा नहीं कर पाएगा। क्योंकि सीवरेज और नर्मदा लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है। मंदिर अभी तक नहीं हटे हैं। नगर निगम ने दावा किया था कि 15 जून तक इस सड़क का काम पूरा हो जाएगा। बकायदा टाइमर भी लगाया था, लेकिन पहले रंग पंचमी के कारण और उसके बाद काम में देरी होने से 30 जून तक का समय बढाया था।

Read More : 🥵कृति सेनन पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार हर अदा देख हो जाएंगे फ़िदा, तस्वीरें वायरल🥵

तब भी काम पूरा नहीं हो सका। तो नगर निगम ने 31 जुलाई तक काम पूरा होने का दावा किया है, लेकिन 31 अगस्त तक भी काम पूरा होने की संभावना नहीं है। गौराकुंड चौराहे पर रामद्वारा मंदिर का निर्माण अभी तक नहीं हटा है। उसके ठीक सामने भैरव बाबा मंदिर तो हटा दिया है, लेकिन पास के तीन मंदिर और नहीं हटे हैं जिनको हटाने में लोग दिक्कत दे रहे हैं। यहां पर लाइन क्लियर नहीं होने से सीवरेज और नर्मदा की लाइन का काम अधूरा पड़ा है। यह दोनों लाइन पूरी करने के बाद लाइन चेक करना होगी। तब कहीं जाकर सड़क पूरी बन पाएगी और फुटपाथ बन सकेंगे।

Read More : महाराष्ट्र : सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें, एनसीबी ने लगाए बड़े आरोप

नगर निगम के अफसर लगातार मंदिर वालों से संपर्क में हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। अब लगता है कि नए महापौर को ही इस कठिन मामले को हल करना पड़ेगा। इस रोड के कारोबारी और रहवासी परेशान हो गए हैं, क्योंकि आने जाने की परेशानी है, और बारिश के कारण लगातार कीचड़ होता जा रहा है।

बाधा हटेगी तो काम तेजी से होगा

गौराकुंड चौराहे पर धार्मिक स्थल के कारण दिक्कत आ रही है। हम लोगों से बात कर रहे हैं। बाधा हटने के बाद ही सड़क का काम हो पाएगा।