Indore : नगर निगम खुद की नाव से करेगा तालाबों की सफाई, तालाब के गीले कचरे से बनेगी CNG गैस

Suruchi
Updated on:

Indore Municipal corporation। देश के स्वच्छ शहर में नगर निगम द्वारा जल्द तालाबों की सफाई का अभियान चलाया जायेगा। जिसमें शहर के सारे तालाबों और नालों की सफाई की जाएगी। सफाई के साथ साथ इनमें से कई तालाबों का गहरीकरण किया जायेगा, साथ ही इन्हें सुंदरता देने के मकसद से तालाब के आसपास पौधरोपण भी किया जायेगा।

इन तालाब की होगी सफाई

शहर में हमेशा पानी के जलसंकट से निपटने में और पानी के स्तर को बनाएं रखने वाले इन तालाबों में से काई, जलकुंभी, अन्य खरपतवार, कचरा, घास फूस और अन्य गंदगी को निकाला जाएगा। जिसमें सिरपुर तालाब, छोटा सिरपुर, पिपल्यापाला तालाब, यशवंत सागर, बड़ा बिलावली तालाब, खजराना तालाब, छोटा बिलावली तालाब, और अन्य शहर स्थित तालाब शामिल है।

Read More : बेस्ट क्रेडिट स्कोर से मिलेगा आपको सस्ता कर्ज, बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

नगर निगम को तालाब सफाई में पहले चुकाना पड़ते थे लाखों रुपए

पहले तालाब सफाई करने के लिए नगर निगम (indore nagar nigam) को प्राइवेट कंपनी को लाखों रुपए चुकाना पड़ते थे। अब नगर निगम के वर्कशाप में तैयार हुई नाव की मदद से इन तालाबों की सफाई की जाती है, यह नाव सिरपुर तालाब में हमेशा लगी रहती है। इससे नगर निगम को लाखों की सालाना बचत होती हैं।

Read More : Election Result Live: त्रिपुरा-नागालैंड में फिर भाजपा की सरकार, मेघालय में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बिगाड़ा खेल

तालाब के गीले कचरे से बनेगी CNG gas

तालाबों से निकलने वाले गीले कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ले जाकर इस CNG गैस बनाई जाएगी, इसी के साथ तालाबों से मिट्टी निकालकर इनका गहरीकरण भी किया जायेगा। ताकि इसमें जल भराव की मात्रा को बढ़ाया जा सके, इसके लिए नगर निगम के प्रोकलैन जेसीबी और अन्य मशीनों को तालाबों में लगाया जाएगा।