मादक पदार्थ विक्रय के खिलाफ इंदौर नगर निगम ने की कार्यवाही, JCB चलकर थोड़े अवैध निर्माण 

Share on:

इन्दौर न्यूज। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो के विक्रय करने वालो तथा आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त अपराधियो के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को खराब करने वालो के विरूद्ध जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के साथ ही निगम प्रशासन द्वारा ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्तों के अवैध निर्माण को भी रिमूव्हल करने की कार्यवाही की जा रही है।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 18 के अंतर्गत अवैध तरीके से मादक पदार्थ विक्रय कार्य में संलिप्त महेश पिता गणेश परमार न्यु भवानी नगर रॉयल रमन के सामने के 15 बाय 40 स्के.फिट के अवैध पक्के मकान को जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमंाक 20 के अंतर्गत अवैध तरीके से मादक पदार्थ विक्रय कार्य में संलिप्त डीपल पति रवि रायकवार बाणगंगा रेल्वे क्रांसिंग के पास 20 बाय 15 स्के.फिट के अवैध मकान को जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा, भवन निरीक्षक सलक सितोले, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व रिमूव्हल स्टाफ उपस्थित थे।