Indore : नगर निगम ने व्यवसायिक लायसेंस नही होने पर 42 दुकानों को किया सील

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को अपने व्यवसायिक लायसेंस बनाने के साथ ही पूर्व के लायसेंस के नवीनीकरण करने हेतु समस्त झोनल कार्यालयो को अधिकृत किया गया था, ताकि व्यापारियों को निगम मुख्यालय ना आते हुए, अपने निकटत्तम झोनल कार्यालय पर ही व्यवसायिक लायसेंस बनवाने के साथ ही नवीनीकरण कार्य आसानी से किया जा सके।

इसके विपरित व्यापारियों द्वारा वित्तीय वर्ष में व्यवसायिक लायसेंस का नवीनीकरण ना करते हुए, व्यापार किया जा रहा है, ऐसी दुकानो को सील करने की कार्यवाही हेतु अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये थे। उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, महापौर श्री भार्गव व आयुक्त श्रीमती पाल द्वारा निगम के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को अपने-अपने झोन क्षेत्रो के बाजारो व दुकानो में व्यवसायिक लाससेंस की जांच करने तथा जिन दुकानो का व्यापारिक लायसेंस नवीनीकरण नही हुआ है तथा लायसेंस नही है।

Also Read: Dev Deepawali : काशी में उतरेगा आज पूरा देवलोक, दुनिया देखेगी भव्य-दिव्य काशी का नव्य स्वरूप, काशी के 84 घाटों पर जलेंगे 10 लाख से ज्यादा दीये

बिना व्यवसायिक लायसेंस के व्यवसाय करने पर अभियान चलाकर दुकान सील करने की कार्यवाही

ऐसी दुकानो को सील करने के निर्देश के क्रम में आज झोन क्रमांक 03 सहायक राजस्व अधिकारी अनिल निकम द्वारा जेलरोड स्थित सिद्धी विनायक मार्केट की दुकानो के व्यापारिक लायसेंस की जांच करने पर 42 दुकानो के व्यवसायिक लायसेंस नही पाये जाने पर 42 दुकानो केा निगम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी अनिल निकम, बिल कलेक्टर राजेश कौशल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।