Indore : विज्ञापन एजेंसी की राशि बकाया होने पर नगर निगम ने किए 2 संस्थान सील

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सार्वजनिक शौचालय/मुत्रालयो पर निविदा के मध्य से दिए गए विज्ञापन के अधिकार की विज्ञापन शुल्क की राशि रु. 1,41,16,091/- स्विफ्ट इंटरमिडिया कन्वर्जेंस प्रा लि (राजेश जैन) 301, नवनीत प्लाजा 5/2 ओल्ड पलासिया इंदौर पर बकाया होने एवं राशि रु. 78,98,831/- शुक्ला पब्लिसिटी (कमलेश शुक्ला) 101- ए ओमगुरुदेव कॉम्प्लेक्स इंदौर पर बकाया होने पर 2 सस्थानो के कार्यालय निगम द्वारा सील किए गए है।

Read More : पीएम मोदी के 72 वें जन्मदिन पर तमाम बड़े नेताओ ने दी बधाई, कई प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन