दिनांक 25 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर विगत दिवस आपदा प्रबंध समिति की रेसीडेंसी कोठी पर बैठक हुई थी जिसमें इंदौर शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में आयुक्त पाल द्वारा इंदौर शहर में कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन सुनिश्चित करने के उदेश्य से नागरिको में कोविड संक्रमण से बचने के लिये नागरिको में जागरूता फैलाने हेतु एक मास्क अनेक जिंदगी के तहत शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्रांतंर्गत राजस्व विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से 1 लाख से अधिक पेम्पलेटस का वितरण कर नागरिको में जागरूता अभियान के लिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, पेम्पलेटस के माध्यम से किये जा रहे प्रचार-प्रसार के तहत कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन करे, हमेश मास्क का उपयोग करे, लोगो से 2 गज की दूरी बनाए रखे, बार-बार हाथ धोए या सेनिटाइजर का उपयोग करे, इधर-उधर थूके नही जैसे संदेश का पेम्पलेटस के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाकर पेम्पलेट बाटे गये। नाक आयुक्त द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन करें पालन नहीं करने पर निगम द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जावेगी