इंदौर(Indore) : जनवरी माह में इंदौर में आयोजित होने जा रहे भारतीय प्रवासी दिवस के अंतर्गत प्रवासी भारतीय सम्मेलन की जानकारी शहर के आम नागरिकों को पहुंचाने के उद्देश्य से आज प्रातः 7:00 से पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट से भंवर कुवा चौराहा तक होते हुए पुन पलासिया तक पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस साइक्लोथान को महापौर परिषद सदस्य राकेश जैन, मनीष शर्मा मामा, पार्षद प्रणव मंडल, अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सायकल प्रतिभागी साइक्लोथान में सम्मिलित हुए। पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस साइक्लोथान के शुभारंभ के पूर्व पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिभागियों द्वारा जुंबा डांस भी किया गया।