इंदौर- साईकिल मम्मा-पापा ग्रुप के 13 सदस्यों ने इंदौर से जानापाव, भगवान परशुराम की जन्म स्थली तक साईकिल राइड करी। कोरोना संक्रमण के इस दौर मे सभी साईकिल राइडर ने सोश्यल डिस्टेंस का और मास्क का ध्यान रखा।
इस राइड मे डाॅ आर बी सिंह, डाॅ राजू केसवानी, डाॅ सपना खत्री, डाॅ राजेन्द्र चौहान, साइंटिस्ट विजय भावसार, जितेन्द्र खत्री, अमवेश राजपूत, लोकेश त्रिवेदी, हिरेन्द्र सिंह बिसेन, ब्रजभूषण शुक्ला और कौशलेन्द सिंह सेंगर शामिल थे। इस राइड को महुँ से डाॅ अशोक मेवाडा और उनके परिवार ने भी ज्वाइन किया। इस राइड के बारे मे डाॅ राजू केसवानी ने बताया कि इस संक्रमण के दौर में यदि हर व्यक्ति केवल 2 किलोमीटर पैदल भी चल लेता है तो उसका इम्युनिटी लेबल बड़ जाएगा या वो 10 किलोमीटर साईकिल भी चला लेता है तो उसे बहुत फायदा होगा।
इसलिए इस ग्रुप के लोग रोजाना अपने क्षेत्र में 10 से 20 किलोमीटर की एवं प्रत्येक रविवार 80 से 100 किलोमीटर लम्बी साईकिल राइड प्लान करते है। यह राइड सुबह 6 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक खत्म हो गई।