किसानों के हित में संसद में गूंजी इंदौर सांसद की आवाज, सरकार से की यह मांग

Akanksha
Published on:

इंदौर : इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से परेशान किसानों की आवाज़ संसद में उठाई और कृषिमंत्री से कर्ज की वसूली स्थगित करने की मांग की। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर और आसपास मालवा तथा निमाड़ में किसान बड़े पैमाने पर सोयाबीन लगाते हैं। इस बार गेंहू की बंपर पैदावार के बाद सोयाबीन से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन अतिवृष्टि और येलो मोज़ेक वायरस से पूरी फसल खराब हो गई है। सोयाबीन में फल्ली तक नहीं लगी है और किसान परेशान है।

सांसद ने ऐसे हालातों का ज़िक्र करते हुए किसानों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज़ की वसूली स्थगित करने का आग्रह कृषिमंत्री से किया। साथ ही सांसद लालवानी ने कर्ज़ पर ब्याज में भी राहत देने की मांग की है। सांसद की इस पहल का किसानों ने स्वागत किया है और कहा कि कर्ज़ की वसूली स्थगित होना चाहिए।