6 महीने पुराने वीडियो को लेकर अचानक चर्चा में आए इंदौर सांसद, कांग्रेस को कहा हिंदू विरोधी

Share on:

इंदौर : इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा सिंधियों के लिए अलग राज्य बनाए जाने के विषय में वायरल वीडियो 6 माह पुराना है। मार्च में सांसद शंकर लालवानी ने पाकिस्तान में प्रताड़ना झेल रहे हिंदुओं का विषय संसद में उठाया था और कई मुद्दों पर बात की थी। सांसद ने सिंधु घाटी और मोहनजोदड़ो की प्राचीन सभ्यता का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान से आए सिंधी समाज की बातें संसद में रखी थी और उनकी मांगें उठाई थी।

सांसद लालवानी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से मिलने आए प्रताड़ित हिंदूओं के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को संसद में रखा था। आज उनपर सिर्फ हिंदू होने के कारण पाकिस्तान में जुल्म हो रहा है और उनसे सहानुभूति व्यक्त करने के लिए उन्होंने सिंधी भाषा मे अपनी बात रखी थी।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के इस विषय में बयानबाज़ी करने पर भी सांसद शंकर लालवानी ने नाराजगी जताई है। लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के दर्द को समझते हुए सीएए जैसा कानून बनाया है जिससे उन्हें भारत की जल्द नागरिकता मिल सकती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है।

सांसद ने कहा कि इंदौर एक साझा संस्कृति वाला शहर है और वे 20 सालों से मालवा उत्सव जैसा आयोजन कर रहे हैं जहां देश-दुनिया की संस्कृति की झलक होती है। ऐसे में किसी समाज विशेष की तरफदारी के आरोप लगाना मूर्खता है।