साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी का सर्वे, इंदौर सांसद शंकर लालवानी कोरोना काल में देश के सबसे सक्रिय सांसद

Akanksha
Published on:

इंदौर : साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवल मेहता और उनकी टीम ने मार्च से लेकर जून तक देश के सांसदों का सर्वे किया है जिसमें कई पैमानों पर सांसदों को परखा गया। इस सर्वे के मुताबिक इंदौर के सांसद शंकर लालवानी कोरोना के कठिन काल में देश के सबसे सक्रिय सांसद रहे। इस सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवल मेहता ने कहा कि कोरोना एक ऐतिहासिक और भीषण आपदा है, ऐसे वक्‍त जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक दस्‍तावेज है। चूंकि देश में मार्च से जून के दौरान शहरी क्षेत्रों में कोरोना का कहर ज्‍यादा था इसलिए सर्वे में देश के अर्बन एरिया पर फोकस किया गया था। इस दौरान कई पैमानों पर सांसदों को परखा गया जिसके बाद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी प्रथम स्‍थान पर है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ये पूरे इंदौर के लिए गौरव की बात है और मेरे लिए संतोष का विषय है कि मुझे जिस काम के लिए इंदौर की जनता ने चुना था वो मैं अच्‍छे से कर पाया हूं। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी दिन-रात देश सेवा में लगे रहते हैं, वे प्रेरणास्‍त्रोत है। सांसद ने इंदौर के सफाईकर्मियों को भी प्रेरक बताते हुए कहा कि वे हर मौसम में शहर को स्‍वच्‍छ रखने के लिए मेहनत करते हैं और उनसे भी बहुत कुछ सिखा है। सांसद ने मां अहिल्‍या को सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि माता अहिल्‍या सदैव अपनी जनता की फिक्र करती थी और उनके शहर का प्रतिनिधित्‍व करना गौरव की बात है।

सांसद को सुबह से ही बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। शहर के राजनीतिज्ञों, कलाकारों और गणमान्य नागरिकों ने सांसद को इस उपलब्धि पर बधाई दी। वहीं सोशल मीडिया पर भी इंदौर की ये उपलब्धि छाई रही। बेस्ट इंदौर सांसद दिनभर ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा। कोरोना के सबसे कठिन काल में सांसद लालवानी लगातार कई मोर्चों पर सक्रिय रहे हैं और कोरोना के दौरान वे एक दिन भी घर नहीं बैठै हैं। सांसद अब 14 तारीख से शुरू हो रहे संसद सत्र में दिल्‍ली रहेंगे और सांसद के एजेंडे में इंदौर को लेकर कई योजनाएं शामिल है। साथ ही कोरोना को लेकर सांसद की स्वास्थ्य मंत्री, आईसीएमआर और कई अहम विभागों से मुलाकात होगी।