सांसद लालवानी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- बुजुर्गों को घर से लाकर लगवाएंगे वैक्सीन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आम लोगों को सुगमता से वैक्सीन लगवाने के लिए सांसद शंकर लालवानी के साथ पूरी भाजपा सक्रिय, बुजुर्गों को घर से लाकर लगवाएंगे वैक्सीन, सेन्टर पर भी करेंगे मदद।

– भाजपा कार्यकर्ता कोविड सेंटर पर लगाएंगे हेल्पडेस्क
– वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ता अभियान में भाग लेंगे
– सांसद शंकर लालवानी ने भी लगवाई वैक्सीन

सांसद शंकर लालवानी के साथ इंदौर की पूरी भाजपा कोविड वैक्‍सीनेशन में लोगों की मदद करती नजर आएगी। शनिवार को इस अभियान की शुरुआत सांसद शंकर लालवानी ने की। सांसद लालवानी कई वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ वहां उपस्थित लोगों की मदद की।सांसद शंकर लालवानी ने भी स्वदेशी वैक्सीन लगवाई और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। सांसद लालवानी ने टीका लगवा रहे लोगों से दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। सांसद लालवानी एमओजी लाइन्स स्थित सरकारी टीका केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सांसद लालवानी बाणगंगा के सरकारी हॉस्पिटल गए जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे थे। नगर निगम में टीकाकरण का दूसरा डोज़ लगाया जा रहा है जहां सांसद शंकर लालवानी ने स्वच्छता दीदी, निगमकर्मियों और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जाना। इसके अलावा भी सांसद लालवानी कई अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों और वैक्सीन सेन्टर भी गए और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वैक्सीन लगवा रहे लोगों ने सांसद लालवानी को सस्ती वैक्सीन के लिए धन्यवाद भी दिया जिस पर सांसद ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। साथ ही, सांसद के सामने कुछ शिकायतें भी आई जिस पर लालवानी ने तत्काल ज़िम्मेदार लोगों से बातकर समस्या का समाधान किया।

इंदौर में 102 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है और करीब डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अगले एक महीने तक चलने वाले अभियान में भारतीय जनता पार्टी ने अपने वार्ड स्‍तर तक के कार्यकर्ताओं को इस काम में लगा दिया। कार्यकर्ता लोगों को वैक्‍सीन सेंटर तक लाने ले जाने, सेंटर के बाहर हेल्पडेस्क लगाकर रजिस्‍ट्रेशन में मदद करने और सेंटर में पानी की व्‍यवस्‍था आदि काम करेंगे।इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं। भारत से कोविड के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन ज़रुरी है। कोविड के खिलाफ इस जंग में वैक्‍सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है और भारतीय जनता पार्टी अब इस अभियान को सफल बनाने के लिए मैदान में उतर चुकी है। भाजपा ने अपने वार्ड स्‍तर के कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की जिम्‍मेदारी सौंपी है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के लिए बड़ी संख्‍या में बहनें भी आ रही है इसलिए महिला मोर्चे की बहनों को भी वैक्‍सीनेशन सेंटर में जिम्‍मेदारी दी गई है। पूरे देश में चलने वाला बीजेपी का ये अभियान एक महीने तक चलेगा।