इंदौर : कोरोना से लड़ाई के समन्वयक सांसद शंकर लालवानी अब इंदौर में सुविधाएं बढ़ाने में जुटे है। सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाक़ात कर इंदौर के लिए कई सुविधाओं की मांग की।
सांसद शंकर लालवानी कोरोना के मोर्चे पर लगातार इंदौर में सक्रिय रहे हैं। सांसद लालवानी करीब 4 महीनों के बाद दिल्ली पहुंचे तो उनके पास इंदौर की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भविष्य की योजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार था।
सांसद लालवानी ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि इंदौर के आसपास के करीब 1 करोड़ लोगों की निर्भरता स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर इंदौर पर ही है। साथ ही भविष्य में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इंदौर में सुविधाएं बढाना ज़रुरी है। इस पर डॉ हर्षवर्धन ने इंदौर की मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भविष्य की ज़रुरतों का अध्ययन करने की बात कही है। सांसद ने उम्मीद जताई है कि इंदौर को एम्स जैसा अस्पताल भी मिल सकता है।
सांसद लालवानी ने कहा कि ‘कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत नजदीक से अध्ययन किया है और इंदौर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाना ज़रुरी है। यहां शहर एवं आसपास के क्षेत्र का स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आधुनिक हेल्थकेयर समय की मांग है।
सांसद ने डॉ हर्षवर्धन को इंदौर की कोरोना से लड़ाई के बारे में विस्तार से बताया। सांसद ने अस्पतालों का कैटेगरी के हिसाब से वर्गीकरण, होम आइसोलेशन के लिए एप का इस्तेमाल और फीवर क्लिनिक के बारे में बताया। इंदौर के होम आइसोलेशन और फीवर क्लिनिक मॉडल की डॉ हर्षवर्धन ने तारीफ की और इसके विस्तृत रिपोर्ट भेजने कर लिए कहा ताकि इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सके।
सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से इंदौर में कोरोना की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक मशीनों और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए आधुनिक उपकरणों की जल्दी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी निवेदन किया। सांसद ने कहा कि डॉ हर्षवर्धन ने इंदौर के प्रयासों की तारीफ करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।