इंदौर में 24 मई को एक ऐसा जॉब फेयर लगने जा रहा है जहां 10,000 से लेकर 60,000 तक की नौकरी हाथों-हाथ मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी सांसद जॉब फेयर का आयोजन करवा रहे हैं जिसमें ऑन द स्पॉट जॉब ऑफर किए जाएंगे। ये आयोजन ग्रामीण हाट, ढक्कन वाला कुआं पर होगा। इस आयोजन में 12वीं से लेकर ग्रेजुएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोग नौकरी के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया की पूरा विश्व कठिन आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विकास दर पूरे विश्व में सर्वाधिक है और कई कंपनियां लोगों को नौकरी देना चाहती है। मा.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की नीतियों से मध्यप्रदेश में बिजनेस लगातार तरक्करी कर रहा है। पिछले महीनों में कई कंपनियों ने सांसद कार्यालय पर अप्रोच किया था और कहा था कि वह रिक्रूटमेंट करना चाहती है इसी के बाद एक जॉब फेयर की योजना बनी है इस रोजगार मेले में 20 से ज्यादा कंपनियां शामिल होगी और वह हाथों-हाथ इंटरव्यू लेकर वही ऑफर लेटर भी देगी।
इस रोजगार मेले का आयोजन सांसद सेवा संकल्प, स्प्लैश इंडिया, क्वेश सॉल्यूशंस और इन्वेस्ट इंदौर मिलकर कर रहे हैं। वहीं इन्वेस्ट इंदौर, माहेश्वरी समाज, वर्की – को वर्किंग स्पेस, जॉब जत्रा, इंदौर टॉक और टीम नमो शिव शंकर इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।