Indore : शहर में Chalo एप के 4 लाख से ज्यादा यूजर, ऑफलाइन पास बनवाने वालों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट

Suruchi
Published on:

आबिद कामदार

इंदौर। आज हम डिजिटल युग में जी रहे हैं, हर चीज फोन के एक क्लिक पर संभव है, वहीं अगर बात शहर में भ्रमण के लिए एआईसीटीएसएल के पास की बात की जाए तो यहां भी अब पहले की तरह कतार देखने को नही मिलती है, आजकल लोग चलो एप के माध्यम से 70 प्रतिशत लोग घर बैठे ही पास बना लेते है। वहीं अगर बात ऑफलाइन पास की करी जाए तो 90 प्रतिशत स्टूडेंट ऑफलाइन पास बनवा रहे है, इसकी वजह यह है कि कई स्टूडेंट के पास स्मार्ट फोन नहीं होते है या उन्हें स्कूल कॉलेज में फोन रखने की परमिशन नही होती है, इसी के चलते वह कतार में खड़े होकर पास बनवाते है। इसमे ज्यादातर स्टूडेंट बाहर के है, को शहर में शिक्षा के लिए अलग अलग स्थानों पर ट्रैवल करते हैं। एआईसीटीएसएल ने कई प्रकार के पास लॉन्च किए है ताकि किसी की जेब पर बोझ ना पड़े, और वह काम किराए में सफर कर सके।

चलो एप के 4 लाख के करीब यूजर है शहर में

चलो एप की अगर बात की जाए तो इसे इंस्टाल करने वालो की संख्या लगभग 4 लाख है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन पास के लिए चलो एप पर लॉगिन कर रिक्वेस्ट सेंड की जाती है, इसके बाद एआईसीटीएसएल से परमिशन के बाद यह कार्ड तैयार किया जाता है, 15 मिनिट के अंदर सारे डॉक्यूमेंट के सत्यापन के बाद यह कार्ड बन जाता है। वहीं इसका रिचार्ज अन्य कार्ड की तरह करना होता है।

Read More : Nawazuddin Siddiqui की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी की शिकायत के बाद कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

24 घंटे के वन डे पास एक महीने में बने लगभग 70 हजार

कई लोग शहर में बाहर से आते है, ऐसे में उनके लिए वन डे पास जनरल कैटेगरी का 30 रुपए का पास स्कीम चलाई जाती है। जिसमें एक दिन में पूरे शहर घुमा जा सकता है, यह 24 घंटे के लिए मान्य रहता है। अगर इसके पिछले महीने के आंकड़ों की बात की जाए 65 से 70 हजार पास एक महीने में बनाए जा रहे हैं।

499 के सुपर सेवर में मिलती है 100 राइड

कभी कभार सिटी बस से ट्रैवल करने वालो के लिए एआईसीटीएसएल द्वारा 499 में सुपर सेवर में 100 राइड दी जाती है, इसकी शहर में एआईसीटीएसएल की बसों में ट्रैवल के लिए 28 दिन की मान्यता होती है, वहीं एक दिन में 4 राइड लेने का नियम है, साथ ही बची राइड पूरे महिने में पूरी की जाती है। यह शहर की एआईसीटीएसएल की सभी बसों में मान्य होता है। इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसके आंकड़ों की अगर बात की जाए तो एक माह में यह लगभग 1 हजार पास बने है।

Read More : बिहार के मोतिहारी में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में PFI के 3 संधिग्ध, पूछताछ जारी

साप्ताहिक पास में लोगों की बड़ी रुचि 99 में कर रहे सात दिन भ्रमण

सप्ताह में कभी सिटी बस से ट्रैवल करने वालों के लिए 7 दिन के 99 रुपए के पास स्कीम लाई गई है, इस पास में कोई व्यक्ति शहर में 10 राइड का मज़ा ले सकते है। वहीं एक दिन में दो राइड से ज्यादा नही ली जा सकती है। इस पास में लोगों की रुचि खास दिखाई दे रही है, यह पिछले महीने लगभग दो हजार पास बनाए गए।

पहले की तरह अब दूसरो के पास पर ट्रैवल करना हुआ मुश्किल

चलो ने 2018 में मोबाइल पास लॉन्च किया यह पास मशीन से वेलिडेट होता है, जिसमें मशीन कार्ड को स्वाइप कर पूरी डिटेल निकाल लेते है। इससे कार्ड को दूसरे लोग इस्तेमाल नही कर पाते है।