Indore: अप्रैल 2024 से प्रत्येक विधानसभा में मोक्ष रथ की शुरुआत – महापौर

Suruchi
Published on:

शुक्रवार १९ जनवरी मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट इंदौर द्वारा जत्रा से अर्जित लाभ से रामबाग मुक्तिधाम में इकोफ्रेंडली शवदाह गृह (स्वर्गारोहण )जनहित उपयोग हेतु लगाया गया. इस शवदाहगृह की अनुमानित लागत करीब साढ़े पांच लाख रूपये आई है। शवदाहगृह का लोकार्पण महापौर माननीय पुष्यमित्र भार्गव एवं अखिल भारतीय बृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर द्वारा किया गया.

संस्था के सुधीर दांडेकर, राजेश शाह एवं तृप्ति महाजन ने बताया की यह नवाचार म प्र में पहली बार लगाया गया है। इसकी विशेषता यह है कि सामान्य तौर पर शव दाह में करीब 300 किलो लकड़ी की आवश्यकता होती है किन्तु इसमें मात्र 80 से 100 किलो लकड़ी में शव दाह हो सकेगा और सामान्य तौर पर शवदाह हेतु लगने वाले समय से करीब आधे समय में सम्पूर्ण सनातन पद्धति से शवदाह हो सकेगा। जिससे वंसपदा के साथ साथ समय की भी बचत होगी।

इससे धुआँ सामान्य 300 किलो लकड़ी से होने वाले शवदाह की तुलना में मात्र 100 किलो लकड़ी से शवदाह होने से इंदौर शहर को कार्बन क्रेडिट का भी लाभ होगा. शवदाह के पश्चात शवदाह गृह में निचे ट्रे में सभी अस्थिया एकत्र हो जायेगी और शवदाह गृह में सभी प्रकार की धार्मिक क्रियाओ को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे कपाल क्रिया आदि सभी सरलता से किया जा सकेगा। स्वर्गारोहण की विशेषता यह है की इस इकाई में कंडो / गोकाष्ठ से भी शवदाह किया जा सकेगा। रामबाग मुक्तिधाम शहर का एक मात्र ऐसा मुक्तिधाम है जहा पी एन जी द्वारा चलित, सामान्य लकड़ी से शवदाह, और स्वर्गारोहण शवदाह भी उपलब्ध है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट के इस नवाचार की बहुत तारीफ़ करते हुए कहा कि संस्था सामाजित कार्यो से अर्जित आय को जनउपयोग में ही खर्च कर रही है यह अत्यंत अनुकरणीय पहल है। उन्होंने शवदाहगृह की उपयोगिता और पर्यावरण हेतु फायदे देखते हुए शवदाह गृह के निर्माता हर्षिल पडघार (गुजरात ) को तीन शवदाहगृह इकाई का ऑर्डर दिया है जो शहर के विभिन्न मुक्तिधाम पर लगाईं जाएगी।

महापौर ने कहा की इस नवाचार लोकार्पण के अवसर और रामबाग मुक्तिधाम परिसर में यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अप्रैल 2024 से इंदौर नगर पालिक निगम शहर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को मोक्ष रथ (शव वाहन ) के रूप में नई सौगात देने जा रहा है जिसे निगम के एप 311 से बुक किया जा सकेगा साथ ही महापौरजी ने क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर जी की विशेष मांग पर रामबाग स्थित दशपिंड परिसर धार्मिक विधि में आ रही कौओ से सम्बंधित क्रिया हेतु उचित स्थान निर्माण के हेतु झोनल ऑफिसर को निर्देशित किया की तुरंत इस कार्य का सर्वे कर उन्हें रिपोर्ट सौपी जाए।

अखिल भारतीय बृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवाचार शोध करने वाले ने शोध कर लिया, जनउपयोग हेतु मराठी सोशल ग्रुप वालो ने दे दिया, अब जनता की बारी इस शवदाहगृह का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो ताकि कम से कम पर्यावरण को क्षति हो।