Indore : विधायक शुक्ला की अयोध्या यात्रा अभी भी जारी, कल वार्ड क्रमांक 4 से 600 श्रद्धालु जाएंगे राम मंदिर

Suruchi
Published on:
Indore News

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा हर महीने शुरू की गई अयोध्या यात्रा का सिलसिला जारी है । इस कड़ी में कल शनिवार को 600 श्रद्धालुओं का समूह अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा । शुक्ला के द्वारा 1 साल पूर्व अपने विधानसभा क्षेत्र में अयोध्या यात्रा का सिलसिला शुरू किया गया था । हर महीने 1 वार्ड के 600 श्रद्धालुओं को रेल के माध्यम से अयोध्या की यात्रा पर ले जाकर भगवान रामलला के दर्शन कराने का यह सिलसिला निरंतर जारी है । इस कड़ी में अब कल शनिवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 4 के 600 श्रद्धालुओं का समूह अयोध्या यात्रा पर रवाना होगा ।

शुक्ला ने बताया कि शनिवार 18 मार्च को इंदौर पटना ट्रैन से वार्ड क्रमांक 4 के 600 श्रद्धालु अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे । अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालु सुबह 11 बजे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर सुखदेव वाटिका पर एकत्र होंगे । जहाँ उनका स्वागत किया जाएगा। इन यात्रियों के द्वारा पूजा पाठ कर अपनी यात्रा की सफलता की कामना की जाएगी । यहां से सभी यात्री बस के द्वारा रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। रेलवे स्टेशन पर ढोल ढमाके के साथ इन श्रद्धालुओं को पटना एक्सप्रेस से यात्रा पर बिदाई दी जाएगी ।