इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कलेक्टर ऑफिस के सामने दुकानदार को गन पाइंट पर लूटा

Share on:

इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी वो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर इन दिनों लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर जनप्रतिनिधि भी काफी ज्यादा परेशान है। आए दिन बैठक हो रही है और अफसरों से रात में चेकिंग बढ़ाने को लेकर अनुरोध किया गया है।

लेकिन इसके बावजूद भी इंदौर में अपराधों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते 1 महीने में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसमें चोरी, लूट, महिलाओं के साथ अपराध, मारपीट जैसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया जिसमें बदमाशों ने गन पॉइंट पर दुकानदार को लूटा।

बता दें कि, बदमाशों ने इस वारदात को कलेक्टर ऑफिस के सामने मौजूद दुकानदार के साथ अंजाम दिया जिसका एक वीडियो के सामने आए जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से गन पॉइंट पर दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। जबकि चौराहे पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही थी।

लेकिन इसके बावजूद भी बदमाश हाथ से निकल गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोज की जा रही है यह पूरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। फरियादी संजय पुत्र अशोक केलवानी निवासी विनय नगर केशरबाग रोड़ की शिकायत पर लूट की अपराध पंजीबद्ध किया है। संजय ने पुलिस को बताया कि उसकी नेहा अपार्टमेंट कलेक्टर कार्यालय के सामने दुकान है।

सोमवार को तीन बदमाश दुकान पर आए और संजय को पिस्टल अड़ा दी। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और संजय से 8 हजार रुपये लूट लिए। सोमवार रात पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपितों की पहचान नहीं हुई है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, फुटेज के आधार पर आरोपितों को ढूंढ रहे हैं।