Indore: दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने पशुधन पाठशाला एवं बोनस वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

Share on:

इंदौर। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति खुडेल का बोनस वितरण कार्यक्रम एवं पशुधन पाठशाला का आयोजन गत दिवस किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर मोती सिंह पटेल एवं विशेष अतिथि इंदौर दुग्ध संघ के संचालकगण रामेश्वर गुर्जर,विक्रम मुकाती, कृपाल सिंह सेंधव, सुभाष चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, पुष्पा अनिल सेठ सरपंच खुडेल, ए.एन. द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ.ओ.पी. झा महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन थे।

दुग्ध समिति के अध्यक्ष लीलाधर भारतीय एवं संचालक मंडल के सदस्यों संतोष सोमतिया, विक्रम सोमतिया, सुनील मुकाती एवं सचिव हरि मुकाती द्वारा अतिथियों का शाल श्रीफल और पुष्पहार से स्वागत किया गया। दुग्ध समिति के सदस्यों को दुग्ध समिति एवं दुग्ध संघ का बोनस राशि 6 लाख 71 हजार रूपये अतिथियों द्वारा वितरित किया गया। जिसमें मदन मुकाती को 16 हजार 600 रुपये, लक्ष्मीनारायण को 16 हजार 500 रुपये, हमीद खान को 13 हजार 100 रुपये बोनस प्राप्त हुवा। दुग्ध समिति द्वारा अपने सदस्यों को विगत कई वर्षो से 10 से 20 रुपये प्रति किलो फैट दुग्ध संघ द्वारा घोषित क्रय दर के अतिरिक्त दिया जा रहा है।

Also Read: Kapil Sharma: डिलीवरी बॉय के कपड़ों में दिखे कपिल शर्मा, अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एन. द्विवेदी द्वारा संबोधित करते हुए पशुधन पाठशाला के विषयों पर प्रकाश डालते हुए दुग्ध संघ की गतिविधियां की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोती सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को रामेश्वर गुर्जर, विक्रम मुकाती, कृपाल सिंह सेंधव, डॉ ओ.पी. झा द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक क्षेत्र संचालन एस.के जैन द्वारा एवं आभार सचिव दुग्ध समिति हरि मुकाती द्वारा माना गया। इस अवसर दुग्ध समिति के समस्त सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे।