इंदौर(Indore) : शहर में मेट्रो रेल को पटरी पर लाने के लिए तय किए गए रूटों के कुछ हिस्सों में काम शुरू हो चुका है , लेकिन शहर के मध्य भाग वाले रूट रीगल चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे के बीच एलिवेटेड ओर अंडर ग्राउंड दोनों ही स्थितियो में मेट्रो चलाना सबसे गंभीर और मुश्किलभरी चुनोती है। 35 लाख से भी ज्यादा आबादी वाले इंदौर शहर का 4 किलोमीटर ( रीगल से बड़ा गणपति तक ) का यह हिस्सा पूरे शहर को कवर करता है।
Read More : Mahira Sharma ने सिजलिंग लुक का चलाया जादू, फैंस पर किया हॉट अदाओं से वार
दूसरी ओर इस हिस्से में मेट्रो के लिए बाधक निर्माण तोड़ने, व सड़क की खुदाई करने से लेकर कई बड़े बड़े कार्य भी होंगे। ऐसी स्थिति में शहर के आवागमन को व्यवस्थित रखना एक बड़ा सवाल है। इसके अलावा मेट्रो के लिए शास्त्री ब्रिज को तोड़ना कितना उचित है। इन सारे पहलुओं पर पहले काम करना होगा। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।
स्मार्ट सिटी के नाम पर पहले ही लोगों के मकान दुकान तोड़ चुका है निगम
रीगल चौराहे से राजबाड़ा होते हुए बड़ा गणपति तक मेट्रो के ले जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ेगी। वैसे भी निगम स्मार्ट सिटी के नाम पर बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा तक लोंगो के मकान ओर दुकान पहले ही तोड़ चुका है। करोड़ो की लागत से सड़क का चौड़ीकरण भी कर चुका है।
ये है एमजी रोड के
प्रमुख भरे बाजार
* रीगल चौराहा
* शास्त्री ब्रिज
* गांधी हाल
* जेलरोड
* मृगयनी
* कृष्णपुरा
* गणेश केप
* राजबाड़ा
* खजूरी बाजार
* गोरकुण्ड
* छोटा गणपति
* मल्हारगंज
* बड़ा गणपति
उपरोक्त ये सभी ऐसे बाजार व मार्ग है जो दिनभर व्यस्त रहते है।
जगह के अभाव में राजबाड़ा पर आज तक नही बन सका सिटी बस स्टैंड तो मेट्रो…….?.
राजवाड़ा शहर का सबसे मुख्य सेंटर है। सुबह से लेकर देर रात तक लोंगो व वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली सिटी बसों में 30 से 35 बसों का कनेक्शन राजबाड़ा से है। प्रतिदिन इतनी बसें हजारों यात्रियों को लेकर जाती है और आती है। राजबाड़ा पर विधिवत रूप से बस स्टैंड भी नही है। एक पेड़ के नीचे से बसे खड़ी हो जाती है , क्योकि बस स्टैंड के लिए जगह नही है ।
Read More : Neha Malik ने बोल्डनेस की तोड़ी सारी हदे, बाथ गाउन में कराया फोटोशूट
ऐसे भीड़ भरे बाजार में मेट्रो कैसे गुजरेगी ओर मेट्रो स्टेशन कैसे बनेगा ये बड़ा सवाल है। जब राजबाड़ा के द्वार के सामने वाली सड़क बंद कर दी थी तब क्या हाल हुआ था ये पूरा शहर जानता है। हाल ही में निगम ने नई सड़क बनाने के लिए राजबाडा का एक हिस्सा बंद कर दिया था तब कितनी परेशानी उठानी पड़ी थी। ऐसी दशा में राजबाड़ा पर मेट्रो स्टेशन कैसे बनेगा।
क्या कल की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी
14 अक्टूबर शुक्रवार को शहर के मध्य भाग में मेट्रो रूट को लेकर अफसरों और शहर के जनप्रतिनिधियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में क्या पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व अन्य जनप्रतिनिधि इन सब मुद्दों पर उठा पाएंगे। बैठक में शहर के वरिष्ठजनों को भी बुलाना चाहिए जो शहर को भलीभांति जानते हो। बंद कमरे में कोई निर्णय न हो , क्योकि ये शहर का सबसे हॉट इश्यू है।
एयरपोर्ट के पास ही स्टेशन बनाने पर विचार कंपनी ने मांगी जमीन
देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 50 से भी ज्यादा उड़ानों का संचालन होता है ओर हजारों यात्री आते जाते है। इंदौर एयरपोर्ट पर डेली फ्लाइट का मूवमेंट को देखते हुए मेट्रो कंपनी ने भी एयरपोर्ट के आसपास ही मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से जमीन मांगी है। एयरपोर्ट के नजदीक मेट्रो स्टेशन बनाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि फ्लाइट से उतरते ही यात्रियों को बाहर ही मेट्रो मिल सके। फिलहाल मामला सरकार में पास है। इसी प्रकार जो लोग अन्य शहरों से व्यवसाय या अन्य किसी काम के लिए यहां आते हैं, उन्हें प्रस्तावित इंदौर मेट्रो मार्ग से फायदा होगा।