Indore Metro: रोबोट-रैडिसन का ट्रैफिक होगा डाइवर्ट, यातायात प्रबंधन पुलिस ने जारी की सूचना

Suruchi
Published on:

Indore Metro: प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले डेढ़ साल में मेट्रो के कार्य की तैयार की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मेट्रो का कार्य अभी लगातार चल रहा है। इंदौर में रोबोट चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग को डायवर्ट किया है। जानकारी के मुताबिक बता दे जो भी रोबोट चौराहे से आने जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करता है, यातायात पुलिस विभाग ने उन लोगों के लिए दूसरे रास्ते के जाने के लिए प्लान बनाया है, इस प्लान के अनुसार ही जब तक मेट्रो का कार्य चलेगा तब तक इसी रूट से आना जाना करना पड़ेगा।

दरसअल, मेट्रो प्रोजेक्ट फेस-1 के द्वारा रोबोर्ट चौराहे पर पी 181 के पास जीएसएस और लॉचिंग ग्राईंडर को पीलर के टॉप पर चढाना हैं जिसके चलते रोबोर्ट चौराहे की तरफ से रेडिसन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन और खजराना चौराहा से रोबोर्ट चौराहे की ओर जाने वाला यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्सन किया जाना हैं।

ये है ट्रैफिक डायवर्सन-

1. डायवर्सन के दौरान जरूरत पड़ने पर पिपल्याहाना चौराहा से रेडिसन चौराहा की ओर जाने वाली बसो का डायवर्सन रहेंगा।

2. गीताभवन से चलने वाली चार्टेट बसे व्हाईटचर्च चौराहा से नवलखा से तीन इमली से देवगुराडिया होते हुए बायपास से आवागमन कर सकेगी।

3. नवलखा से चलने वाली बसे तीन इमली होते हुए देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।

4. तीन इमली से चलने वाली बसे देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।

5. देवास से रेडिसन आने वाली बसे स्टार चौराहा से वापस टर्न होकर बायपास की ओर आवागमन कर सकेगी।

6. उज्जैन की ओर से आने वाली बसे रेडिसन होकर स्टार चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगी।

7. सामान्य ट्राफिक खजराना चौराहा से रेडिसन चौराहा जाने वाला एलआईजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन कर सकेंगे।

8. रेडिसन से खजराना की ओर आने वाला ट्राफिक रोबोर्ट चौराहे से सर्विस रोड का उपयोग करेंगे।

9. समान्य ट्राफिक रेडिसन चौराहे से खजराना जाने वाला रोबोर्ट चौराहे से एम. आर. 09 चौराहे से एलआईजी से

लिंक रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

10. सामान्य ट्राफिक खजराना से रोबोर्ट की और जाने वाला एलआईजी लिंक रोड होते हुए एम.आर.09 से विजयनगर की ओर आवागमन कर सकेगा।

समस्त कंपनियों की स्टॉप बसों के लिए भी ये प्लान लागू रहेगा।

डायवर्सन प्लान यातायात दबाव को देखते हुए समयानुसार परिवर्तित किया जा सकेगा, आम जनता से निवेदन है की असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का उपयोग करें।